Samachar Nama
×

IPL 2024 से पहले केकेआर के Andre Russell का आया तूफान, बल्ले से मैदान पर बुरी तरह मचाई तबाही 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 से पहले केकेआर के धांसू खिलाड़ी आंद्रे रसेल घातक फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में बल्ले से तबाही मचा दी। वेस्टइंडीज टीम के लिए खेल रहे रसेल ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 244.93 का रहा है। आंद्रे रसेल की इस विस्फोटक पारी के दम पर वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों का लक्ष्य दिया।


 


 


IND vs ENG जेम्स एंडरसन की निगाहें अब महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले गेंदबाज
 

https://samacharnama.com/

आंद्रे रसेल की इस आतिशी पारी के बाद कोलकाता की टीम काफी खुश होगी क्योंकि रसेल के बल्ले से काफी समय बाद कोई ऐसी विस्फोटक पारी देखने को मिली है। रसेल ने यह पारी अहम वक्त में खेली, जब कैरेबियाई टीम ने 79 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे।रसेल की विस्फोटक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज कंगारुओं के खिलाफ आखिरी मैच में 220 रन बनाने में कामयाब हो पाया ।

IND VS ENG राजकोट टेस्ट में रविंद्र जडेजा का खेलना तय, टीम की ओर से मिला बड़ा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

तीसरे टी20 मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने भी आंद्रे रसेल का पूरा साथ देते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होने40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की थी।

IND vs ENG के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes का सेंचुरी जड़ना तय, हासिल कर लेंगे बड़ी उपलब्धि
 

https://samacharnama.com/

रसेल के क्रीज पर आने के बाद वेस्टइंडीज की हालात खराब थी और 9 ओवर में 79 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे।ऐसे में रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने अहम साझेदारी टीम के लिए की ।कंगारू टीम के गेंदबाज एडम जंपा 18 ओवर मलेकर आए, जिसमें रसेल ने 28 रन जड़े । इस ओवर में आंद्रे रसेल ने 4 छक्के और एक चौका ठोका।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags