Khel Ratna Award: रोहित शर्मा को ‘खेल रत्न’ अवॉर्ड के लिए BCCI ने दी शुभकामनाएं
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस साल भारत में खेल के सर्वाच्च सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। बीसीसीआई ने भी रोहित शर्मा को यह सम्मान दिए जाने पर मुहर लगा दी और खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी हैं।
ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट में रचा इतिहास
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा- राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड 2020 के लिए चुने जाने के लिए रोहित शर्मा को बधाई, भारत का सबसे बड़ा खेल सम्मान है। वो यह अवॉर्ड हासिल करने वाले महज चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं । हमें आप पर गर्व है हिटमैन हैं।बता दें कि शर्मा शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर , महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को खेल रत्न से नवाजा जा चुका है।
ENG vs PAK, 3rd Test Day 1: पहले दिन जैक क्रॉले और जोस बटलर ने दिखाया जलवा, इंग्लैंड का स्कोर 332/4
रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप के तहत शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने टूर्नामेंट में 5 शतक लगाए थे और उन्हें मैन ऑफ दीसीरीज भी चुना गया था।रोहित शर्मा को यह सम्मान मिलने पर बधाईयां मिल रही हैं । शिखर धवन और युवराज सिंह और रोहित की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है । बता दें कि हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर राष्ट्रपति खिलाड़ियों को खेल अवॉर्ड्स देते हैं। पर इस बार कोरोना वायरस की वजह से यह अवॉर्ड्स वर्चुअल आयोजित किए जाएंगे।
IPL में कौन सा है वो बल्लेबाज जिसने शून्य पर आउट हुए बगैर ठोके 825 रन
बता दें कि इन दिनों रोहित शर्मा आईपीएल 2020 के लिए यूएई पहुंच गए हैं । लीग के 13 वें सीजन केतहत भी वह मुंबई इंडियंस कीकप्तानी करते हुए नजर आएंगे।टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से होने वाला है। आईपीएल में भी रोहित शर्मा एक हिट बल्लेबाज हैं , हालांकि वह लंबे वक्त के बाद मैदान पर उतरेंगे और फॉर्म हासिल करने में भी वक्त तो लगेगा ही ।
Congratulations @ImRo45 for being conferred with the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, 2020, India’s highest sporting honour. He is only the fourth Indian cricketer to receive this award.
We are proud of you, Hitman! pic.twitter.com/ErHJtBQoj9
— BCCI (@BCCI) August 21, 2020
A record-breaking 5⃣ centuries at the @cricketworldcup & a smashing debut as a Test opener
Highest sporting honour of India – Rohit Sharma is now a #RajivGandhiKhelRatna awardee #OneFamily #MumbaiIndians #MI @ImRo45 pic.twitter.com/2owIEQSCaP
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 21, 2020
Congratulations @ImRo45. Well done and very well deserved! I pray that you continue to do well and bring laurels to our country #KhelRatnaAward pic.twitter.com/vYncFEn90z
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) August 21, 2020
Congratulations on the being conferred with the prestigious #KhelRatnaAward partner! Proud of you bro @ImRo45 pic.twitter.com/XKHhVSaLRO
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 21, 2020