Samachar Nama
×

Kashmir Premier League को भारत और BCCI से सपोर्ट की है जरूरत , जानिए किसने कही ये बात
 

KPL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड    कश्मीर लीग का आयोजन कराने जा रहा है  जिसको लेकर विवाद हो रहा है। कुछ खिलाड़ी इस लीग के सपोर्ट में तो वहीं कुछ  खिलाड़ी इसके शुरु होने से पहले ही हट गए हैं। इन सब बातों के बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान  अकमल ने कहा कि   कश्मीर प्रीमियर लीग  को बीसीसीआई और भारत के सपोर्ट  की जरूरत है।

01--1

अकमल का मानना है कि  खेल को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। केपीएल  पहले सीजन में ही सफल होने के लिए   समर्थन की जरूरत हैं। गौरतलब हो कि बीसीसीआई  पर  यह आरोप लगा है कि वह   विदेशी खिलाड़ियों को   कश्मीर प्रीमियर लीग में भाग लेने  से रोक रही है। हर्शल गिब्स ने दावा किया था कि इस लीग में हिस्सा लेने  के लिए  बीसीसीआई  उन्हें धमकी दे रहा है।

01--1

अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर  कहा कि  मेरे हिसाब   जब खेलों की बात आती है तो   एक देश को दूसरे  देश का साथ देना चाहिए, न कि बाधा डालनी चाहिए । यह सही नहीं है। खेल हमेशा  एकजुट करता है । मोंटी पनेसर  ने केपीएल  से हटने  केअपने फैसले के बारे में ट्विट करके साफ दिया था कि बीसीसीआई ने उन्हें  धमकी नहीं दी थी ।

01--1

बीसीसीआई को ओर से अब तक  कश्मीर प्रीमियर लीग को लेकर कोई बयान नहीं आया । पर  ख़बरों में यह बात रही है कि  बीसीसीआई ने कश्मीर प्रीमियर लीग  रोकने के लिए आईसीसी पत्र भी लिखा।कश्मीर   प्रीमियर लीग का आयोजन   पाक अधिकृत कश्मीर में होना है जो  विवादित क्षेत्र है।
 

01--1

Share this story