Samachar Nama
×

Kane Williamson बल्ले से मचाई तबाही, दोनों पारियों में शतक जड़कर बनाया अद्धभुत रिकॉर्ड
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन का बल्ला आग उगल रहा है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने दोनों पारियों में शतक जड़कर तहलका मचा दिया है। केन विलियमसन ने जहां पहली पारी में 118 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में केन विलियमसन 109 रन बनाकर आउट हुए। यही नहीं केन विलियमसन ने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 6 में शतक लगाए हैं ।

 IND vs ENG के बीच तीसरे टेस्ट से पहले स्टेडियम की बदलेगी पहचान, ले लिया गया बड़ा फैसला 
 


https://samacharnama.com/

धमाकेदार प्रदर्शन के चलते केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हो गए हैं। हालांकि चोटिल होने की वजह से केन विलियमसन को कुछ समय तक बाहर रहना पड़ा था। 2020 के बाद केन फेब 4 में सबसे आगे नजर आ रहे हैं । पिछली 10 पारियों  पर गौर करें तो  132, 1, 121, 215, 104, 11, 13, 11, 118 और 109 रन के स्कोर बनाए हैं।

पाकिस्तान की टीम में Virat Kohli की सबसे बड़े दुश्मन होगी वापसी, शाहीन अफरीदी ने किया खुलासा 

https://samacharnama.com/

पिछली 10 पारियों में केन विलियमसन का बल्ला जब भी 13 रन से आगे बढ़ा है तो फिर शतक ही देखने को मिला है।केन विलियमसन टेस्ट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। उन्होंने 97 टेस्ट मैचों की 170 पारियों में 55.13 की शानदार औसत से 8490 रन बनाए हैं।

AUS vs WI कंगारुओं ने रचा नया इतिहास, 7 ओवर में वनडे मैच जीतकर वेस्टइंडीज कर डाली बेइज्जती

https://samacharnama.com/

केन ने टेस्ट में 31 शतक लगाए हैं ।इसके अलावा केन  विलियमसन  ने 33 अर्धशतक लगाए हैं। 6 बार केन टेस्ट में दोहरा शतक लगाने में सफल रहे हैं।मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अच्छी स्थिति में है। कीवी टीम ने 511 का स्कोर बनाया था।इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई । अब दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए हैं । इस तरह कीवी टीम ने अपनी बढ़त 528 रन कर ली है।

https://samacharnama.com/

Share this story