Samachar Nama
×

IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में एनरिच नॉर्त्जे शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। एनरिच नॉर्त्जे की जबरदस्त फॉर्म से उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स खुश हो सकती है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच भले ही जीत लिया, लेकिन एनरिच नॉर्त्जे अपनी गेंदबाजी
IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस  गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में एनरिच नॉर्त्जे शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं। एनरिच नॉर्त्जे की जबरदस्त फॉर्म से उनकी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स खुश हो सकती है। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मैच भले ही जीत लिया, लेकिन एनरिच नॉर्त्जे अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करते हुए नजर आए हैं।

IPL 2021 के आयोजन पर मंडराया खतरा, इस स्टेडियम के आठ सदस्य हुए कोरोना पॉजिटिव

IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस  गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम 27 साल के इस दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने मैच में 10 ओवर किए और इस दौरान 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 4 विकेट लिए। यही नहीं जिस पिच पर बल्लेबाज हावी दिख रहे थे, वहां नॉर्त्जे ने विकेट लिए। उन्होंने मुकाबले में इमाम उल हक(70), बाबर आजम (103) , आसिफ अली (2) और दानिश अजीज को आउट किया।

Babar Azam ने वनडे जड़ा 13वां शतक, विराट कोहली और हाशिम अमला को छोड़ा पीछे
IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस  गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम एनरिच नॉर्त्जे का वनडे में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का यह गेंदबाज अपनी शानदार लय को अब आईपीएल में भी जारी रख सकता है। एनरिच नॉर्त्जे को पिछले साल ही दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की रकम के साथ अपने साथ जोड़ा था और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था।

SA VS PAK: पहला वनडे जीता पाकिस्तान, मैच के आखिरी दो ओवर्स में हुआ सुपरड्रामा

IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस  गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम नॉर्त्जे ने आईपीएल 2020 के तहत 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए , यही नहीं उन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद भी फेंकी । नॉर्त्जे ने पिछले सीजन के तहत 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की सबसे तेज गेंद फेंकी थी। एनरिच नॉर्त्जे जैसे गेंदबाज के होने से दिल्ली कैपिटल्स का तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत हो जाता है। वैसे अब देखने वाली बात रहती है कि 14 वें सीजन के तहत नॉर्त्जे अपनी गेंदबाजी से दिल्ली के लिए क्या कुछ कमाल करते हैं। IPL 2021 से ठीक पहले Delhi Capitals के इस  गेंदबाज ने वनडे मैच में दिखाया दम

Share this story