Samachar Nama
×

Jay Shah दे सकते हैं BCCI के सचिव पद से इस्तीफा, सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हाल ही में भारत ने टी 20 विश्व कप का खिताब जीता है तो ऐसे में बीसीसीआई की जमकर वाह-वाही हो रही है।लेकिन इन सब बातों के बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह को लेकर चौंकाने वाला ख़बर सामने आई है।जय शाह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी के नए चेयरमैन के लिए होने वाले चुनाव में जय शाह खुद को आजमाने वाले हैं।चुनाव इसी साल 4 महीने बाद यानि नवंबर में होना है।  

IND Vs ZIM तीसरे टी 20 से पहले अफ्रीकन शेर से हुआ Team India का सामना, वायरल हुआ वीडियो
 

https://samacharnama.com/

 फिलहाल आईसीसी के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले हैं, 2020 से बार्कले इस पर पद  हैं, लेकिन इस बार उन्हें जय शाह पीचे छोड़ सकते हैं।इस महीने ही कोलंबो में मीटिग होगी, जिसमें आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की डेट पता लग सकती है। जय शाह साल 2019 से बीसीसीआई के सचिव बने हुए हैं। जय शाह अभी महज 35 साल के ही हैं और अगर वह आईसीसी चेयरमैन पद का चुनाव लड़ते हैं और जीत जाते हैं तो नया इतिहसा रच देंगे।

James Anderson करियर के आखिरी टेस्ट में रचेंगे इतिहास, शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बस इतने विकेट की दरकार 

https://samacharnama.com/

जय शाह के पास आईसीसी का सबसे युवा अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल करने का मौका है। बता दें कि आईसीसी ने अध्यक्ष पद के कार्यकाल के लिए नए नियम बना दिए हैं।आईसीसी के अध्यक्ष का कार्यकाल पहले दो साल का था लेकिन अब तीन साल कर दिया गया है।

Virat Kohli के रेस्‍टोरेंट के ख‍िलाफ पुलिस में दर्ज हुई FIR, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला 

https://samacharnama.com/

 

लेकिन कोई भी एक व्यक्ति केवल दो ही बार इस पद पर बैठ सकता है।अभी तक तीन बार मौका दिया जाता था।जय शाह ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है।ऐसे में अगर वह आईसीसी के अध्यक्ष पद पर काबिज होते हैं तो इससे भारतीय क्रिकेट को भी काफी ज्यादा फायदा होगा।

 

s

Share this story

Tags