बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर को Jasprit Bumrah का होगा स्पेशल टेस्ट डेब्यू, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है। बुमराह टी 20 विश्व कप के बाद से ब्रेक पर चल रहे थे। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा।
IND vs BAN के दूसरे टेस्ट का बदल सकता है स्थान, इस धमकी ने बढ़ाई बीसीसीआई की टेंशन

बांग्लादेश के खिलाफ चेपॉक मैदान पर होने वाले इस मैच के तहत जसप्रीत बुमराह का स्पेशल टेस्ट डेब्यू होने वाला है।दरअसल खास बात यह है कि जसप्रीत बुमराह ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, विराट -बाबर एक ही टीम के लिए खेलेंगे, जानिए आखिर कैसे

ऐसे में उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट डेब्यू भी होगा। इसलिए यहां बुमराह के स्पेशल डेब्यू की बात की जा रही है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के खिलाफ टेस्ट मैच खेले हैं। अब पहली बार वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे।
Duleep Trophy 2024 में चमके ईशान किशन, दमदार शतक ठोककर मचाया तहलका

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी वैसे भी टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं। जसप्रीत बुमराह की गिनती दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में होती है। उनका दमदार प्रदर्शन टीम इंडिया को जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाता है। बुमराह का हाल ही टी 20 विश्व कप में घातक प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि अब वह ब्रेक बाद वापसी करने जा रहे हैं, ऐसे में लय हासिल करने की चुनौतियों तो रहने वाली ही हैं।


