Samachar Nama
×

IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के तहत श्रीसंत पर लगा बैन पूरी तरह से खत्म हो गया है। तेज गेंदबाज ने हाल ही में खुद इस बात की जानकारी दी है और यह भी जाहिर किया है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीसंत भारत के लिए क्रिकेट में वापसी के लिए
IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत  पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले के तहत श्रीसंत पर लगा बैन पूरी तरह से खत्म हो गया है। तेज गेंदबाज ने हाल ही में खुद इस बात की जानकारी दी है और यह भी जाहिर किया है कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीसंत भारत के लिए क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से फिर जुड़े Shane Warne, दोहरी भूमिका में आएंगे नजर

IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत  पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात तेज गेंदबाज ने इस बारे में कहा, अब मैं हर प्रकार के आरोपों से पूरी तरह से मुक्त हूं और अब मैं उस खेल में प्रतिनिधित्व कर सकता जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।अब मैं मेरे द्वारा डाली गई हर बॉल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा, चाहे मैच ही क्यों ना हो, अभी मेरे पास देने के लिए 5 से सात साल हैं। अब मैं जिस भी टीम में खेलूंगा तो वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा।

IPL 2020: यूएई पहुंचे मुंबई इंडियंस के दिग्गज ऑलराउंडर Kieron Pollard, देखें Photos

IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत  पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात गौरतलब है कि साल 2013 में एस श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग मामले के तहत फंसे थे और इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का प्रतिबंध लगा दिया था। पर लंबी कानून लड़ा के बाद अदालत ने श्रीसंत को आपराधिक मामले में बरी कर दिया था।

IPL के आगाज से पहले फॉर्म में लौटे Jofra Archer, कंगारुओं के खिलाफ किया घातक प्रदर्शन IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत  पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात तेज गेंदबाज ने इसके बाद बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट खेलने पर लगाए प्रतिबंध के लिए भी कानूनी लड़ाई लड़ी। हालांकि क्या श्रीसंत की टीम इंडिया या आईपीएल में वापसी होगी इस बारे मेंज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।एस श्रीसंत ने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे, और 10 टी 20 मुकाबले खेले हैं। उनके नाम टेस्ट 87, वनडे में 75 और टी 20 में 7 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल में 44 मैचों में उनके नाम 40 विकेट हैं। IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत  पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात

Share this story