IPL Records : कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श का ये रिकॉर्ड पिछले 12 सालों से है अटूट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल के अब तक 12 सीजन सफल रहे हैं और 13 वें सीजन की तैयारी है। लीग के इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड रहे हैं जो अब तक अटूट हैं। ऐसा ही एक रिकॉर्ड कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श के नाम दर्ज है। शॉन मार्श लीग में ऑरेंज कैप जीतने वाले इकलौते अनकैप्ट खिलाड़ी हैं।लीग के पहले सीजन में कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श ऑरेंज कैप विजेता बने थे।
‘Bharat Ratna’ के बिना फीका है हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का सम्मान
बता दें कि शॉन मार्श किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे । उन्होंने डेब्यू सीजन में सबसे अधिक 616 रन बनाए। शॉन मार्श ने यह रन मात्र 11 मुकाबलों के दौरान बनाए। इसके साथ ही इस सीजन में मार्श का बैटिंग औसत सबसे अधिक 68.44 का रहा ।
Big Breaking: आईपीएल आगाज से पहले CSK का एक और खिलाड़ी निकला कोरोना पॉजिटिव
मार्श के बल्ले से 139.68 के स्ट्राइक रेट से 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। शॉन मार्श के लिए ऑरेंज कैप जीतना खास रहा है क्योंकि उनके बाद कोई अनकैप्ड बल्लेबाज लीग में ऑरेंज कैप नहीं जीत पाया । बता दें कि शॉन मार्श के पहले सीजन में ही एक उम्दा पारी भी खेली थी।
CSK को लगा तगड़ा झटका, सुरेश रैना हुए IPL 2020 से बाहर
उन्होंने आईपीएल 2008 के 58 वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 69 गेंदों में 115 रनों की पारी खेली थी । शॉन मार्श ने 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे । पंजाब को मुकाबले में 41 रनों से जीत मिली थी।बता दें कि शॉन मार्श ने आईपीएल के तहत कुल 71 मैच खेले हैं जिनमें 39.95 के औसत से कुल 2477 रन बनाए हैं। मार्श लीग में132.74 का स्ट्राइक रेट रहा है।आईपीएल के 13 वें सीजन में भी कई खिलाड़ियों पर नजर रहेगी, देखने वाली बात रहती कोई अनकैप्ड प्लेयर शॉन मार्श का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा या नहीं।