Samachar Nama
×

IPL 2025 पहले ही मैच में Virat Kohli की बढ़ेगी मुसीबत, ये दो स्पिनर बन सकते हैं काल
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली के लिए स्पिनर कमजोरी साबित होते हैं। पिछले कुछ समय में स्पिनर उनको आउट करते हुए ज्यादा नजर आए हैं। अब आईपीएल के पहले मैच में भी दो ऐसे स्पिनर हैं जो किंग कोहली के लिए काल बन सकते हैं। बता दें कि आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। सीजन के पहले मैच के तहत केकेआर की टक्कर आरसीबी से होने वाली है।

IPL 2025, KKR vs RCB के बीच महामुकाबला, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी
 

https://samacharnama.com/

दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। बता दें कि इस मैदान पर स्पिनरों को खासी मदद मिलती है। इस मैच के तहत ही केकेआर के दो स्पिनर विराट कोहली के लिए मुसीबत बनेंगे। बता दें कि ये दो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के रूप में है।बता दें कि विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ 7 पारियों में 39 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए हैं और इस दौरान वह एक बार वरुण चक्रवर्ती का शिकार भी बने हैं, जबकि 20 पारियों में सुनील नरेन की 157 गेंदों का सामना करते हुए

KKR vs RCB मैच 7 नहीं बल्कि इतने बजे से होगा शुरू, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
 

https://samacharnama.com/

विराट 162 रन बना पाए हैं और चार बार सुनील नरेन का शिकार भी बने हैं।महामुकाबले में केकेआर पॉवरप्ले में विराट कोहली के खिलाफ स्पिन अटैक को आजमा सकती है। विराट कोहली को एनरिक नॉर्त्जे  ने भी काफी परेशान किया है।

IPL 2025 KKR vs RCB मैच में बारिश बनेगी आफत तो फिर कैसे निकलेगा मैच का नतीजा, जानिए नियम
 

https://samacharnama.com/

एनरिक नॉर्त्जे की 42 गेंदों में विराट ने 41 रन बनाए हैं, जबकि एनरिक नॉर्त्जे 9 पारियों में दो बार विराट को आउट कर चुके हैं।विराट कोहली को आंद्रे रसेल से भी खतरा रहने वाला है। विराट कोहली ने रसेल की 82 गेंदों पर 148 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं। हालांकि रसेल ने 14 पारियों में तीन बार कोहली को अपना शिकार भी बनाया है। 

माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की खबरों पर मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा 
 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags