IPL 2025 के लिए RCB का आयोजित हुआ पहला प्रैक्टिस सेशन, विराट नहीं आए नजर, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में बेहद कम समय रह गया है। 18 वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। आरसीबी के पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में विराट कोहली तो नजर नहीं आए हैं, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या भी दिखाई दे रहे हैं।
क्या IPL के शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे? जल्द पिता बनने वाले हैं केएल राहुल
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस सेशन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के हेड कोच एंडी फ्लॉवर, दिनेश कार्तिक को भी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया है। सभी खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन पूरी वीडियो के दौरान टीम के सबसे सीनियर और पूर्व कप्तान विराट कोहली नहीं दिखाई दिए, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या अभी तक विराट कोहली के साथ नहीं जुड़े हैं।
Champions Trophy के बाद इस टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद विराट कोहली भारत तो लौट आए हैं, लेकिन फिलहाल वह परिवार के साथ हैं।विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन आरसीबी के लिए अपने 18 साल पूरे कर लेंगे। किंह कोहली पहले सीजन से ही आरसीबी के लिए लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
कई सालों तक विराट ने आरसीबी की कप्तानी भी की थी, लेकिन आज तक आरसीबी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। वहीं इस बार आरसीबी ने विराट कोहली को 21 करोड़ रूपये में रिटेन किया है। विराट कोहली का अब तक शानदार करियर रहा है और आईपीएल में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
𝗔𝗻𝗱 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗮𝘁, #𝗜𝗣𝗟𝟮𝟬𝟮𝟱 𝘀𝗲𝗮𝘀𝗼𝗻 𝗼𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹𝗹𝘆 𝗯𝗲𝗴𝗶𝗻𝘀…
First practice session ✅
Intros ✅
Understanding the roles and goals ✅
Coach Andy and Captain Rajat kickstart the camp at Namma Chinnaswamy, with most players who weren’t part of #CT25… pic.twitter.com/5SHewZmeMl
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 13, 2025