Samachar Nama
×

IPL 2021: धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल 2021 के तहत अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 6 पारियों में 118 रन बनाए और सात विकेट लिए हैं। रसेल के बल्ले से उनकी छह पारियों में एक अर्धशतक ही निकला है। आंद्रे रसेल खुद भी अपनी फॉर्म से
IPL 2021:   धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी  रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। केकेआर के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल 2021 के तहत अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने 6 पारियों में 118 रन बनाए और सात विकेट लिए हैं। रसेल के बल्ले से उनकी छह पारियों में एक अर्धशतक ही निकला है। आंद्रे रसेल खुद भी अपनी फॉर्म से निराश हैं ।

IPL 2021:   धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी  रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह शराब की बोतल हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं। आंद्रे रसेल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर की और लिखा , कभी-कभी ठीक ना होना भी ठीक होता है। उन्होंने साथ ही शराब की इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, यह हर समय मदद करता है।

IPL 2021, CSK vs SRH: लगातार पांच जीत के बाद कप्तान Ms Dhoni ने खोला टीम की सफलता का राज

IPL 2021:   धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी  रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर

वैसे 29 अप्रैल 1988 को जन्में रसेल ने आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन  ही  रहा है। उन्होंने अपने खेले 80 मैचों में 1635 रन बनाए हैं और इस दौरान वह 9 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वहीं आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 6 विकेट लेने काकाम किया। बता दें कि आईपीएल के तहत केकेआर को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंना है ।

Breaking :इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुआ कोरोना, बीच में छोडा IPL 2021 टूर्नामेंट

IPL 2021:   धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी  रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और आंद्रे रसेल के प्रदर्शन पर इस मैच के तहत भी सबकी नजरें रहेंगी। बता दें कि केकेआर की टीम टूर्नामेंट में जीत के लिए संघर्ष कर रही है। बता दें कि केकेआर भी मौजूदा सीजन के तहत संघर्ष कर रही है । टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन करके नहीं दिखाया है। कोलकाता ने अपने छह मैचों में से दो के तहत ही जीत दर्ज की है।

IPL 2021:   धाकड़ खिला़ड़ी आंद्रे रसेल मैचों के दौरान पी  रहे हैं शराब , खुद शेयर की तस्वीर

Share this story