IPL 2021:मुंबई के खिलाफ खराब है कोलकाता का रिकॉर्ड, आंकड़े देख डर जाएंगे कप्तान इयोन मॉर्गन
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के पांचवें मैच के तहत मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होने वाली है। मुकाबले से पहले गौर किया जाए तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर का रिकॉर्ड खराब रहा है। आकंड़े इस बात के गवाह हैं कि कोलकाता की टीम मुंबई के सामने फिसड्डी साबित होती है।
KKR vs MI : कोलकाता की अब मुंबई से भिड़ंत, मैच से पहले जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
बता दें कि मुंबई के खिलाफ 12 मैचों में कोलकाता को केवल एक जीत मिली है। वहीं आईपीएल के तहत दोनों टीमों का अब तक 27 बार आमना-सामना हो चुका है और मुंबई की टीम 21 मैच जीतने में सफल रही है। पिछले सीजन में यानि आईपीएल 2020 में मुंबई की टीम ने दोनों मैचों के तहत कोलकाता को मात दी थी।
वहीं पिछले पांच मैचों की बात करें तो कोलकाता को एक मैच में जीत मिली है ।ऐसे में कोलकाता के लिए मुंबई की चुनौती आसान नहीं होगी। मुंबई से उसे कड़ी टक्कर मिलने वाली हैं। मौजूदा सीजन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में आरसीबी से हुआ था।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को जहां हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर केकेआर सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर आई है ।
IPL 2021, KKR vs MI :केकेआर और मुंबई इंडियंस के मैच को LIVE देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
केकेआर का मुंबई के खिलाफ रिकॉर्ड भले ही खराब हो लेकिन टीम इन दिनों फॉर्म में हैं । इसलिए वह मुंबई इंडियंस को भी चुनौती दी सकती है। वैसे भी केकेआर की निगाहें मुंबई के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार करने पर रहने वाली हैं। वहीं केकेआर दो अंक और अर्जित कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंचना चाहेगी।इस बार यह देखना दिचस्प रहने वाला है कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।
IPL 2021:जानिए किस खिलाड़ी के सिर पर है Orange और Purple कैप


