IPL 2021: जानिए क्यों Punjab Kings नई जर्सी लॉन्च करने के बाद हो गई ट्रोल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के तहत पंजाब किंग्स नए अंदाज में नजर आने वाली है ।पहले टीम का नाम और लोगो बदला । वहीं अब उसने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। हालांकि पंजाब किंग्स आईपीएल 14 वें सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च करने के बाद ट्रोल हो गई।
IPL 2021 के लिए RCB ने शुरू की ट्रेनिंग, कप्तान Virat Kohli नहीं बन सके हिस्सा
दरअसल पंजाब किंग्स ने अपनी जो नई जर्सी लॉन्च की है वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरानी जर्सी से मिलती है । पहले पंजाब की जर्सी लाल और सिल्वर रंग की हुआ करती थी लेकिन अब उसकी पूरी जर्सी आरसीबी की पुरानी जर्सी से मिलती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया फैंस ने पंजाब किंग्स को ट्रोल कर दिया है।
फैंस ने पंजाब पर नकल करने का आरोप लगाया है। एक फैन ने तो लिखा दिया कि पंजाब किंग्स अब आरसीबी का दूसरा पार्ट है। वहीं एक फैन ने ये भी लिखा कि पंजाब ने 9 ऐसे खिलाडी़ अपनी टीम में शामिल किए हैं जो आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। बता दें कि आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है ।
IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनते ही Rishabh Pant ने खास क्लब में की एंट्री
पंजाब किंग्स को अपने पहले मैच के तहत 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंना है। पंजाब किंग्स आईपीएल के 14 वें सीजन के तहत भी केएल राहुल की कप्तानी में ही मैदान पर उतरने वाली है ।बता दें कि इस बार भी पंजाब से टूर्नामेंट में खिताब जीतने की उम्मीद की जा रही है लेकिन टीम को कामयाबी मिल पाएगी या नहीं, यह तो देखने वाली बात ही रहती है। वैसे पिछले सीजन में टूर्नामेंट के आधे मैच के बाद पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
IPL 2021 के सभी 8 टीमों के कोच और क्या है उनकी सैलरी , जानिए यहां




