IPL 2021: आरसीबी को बड़ा झटका, देवदत्त पडिक्कल के बाद ये खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 के आगाज से पहले आरसीबी को बड़े झटके लग रहे हैं। दरअसल देवदत्त पडिक्कल के बाद अब टीम का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।बता दें कि आरसीबी के डैनियल सैम्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, हालांकि उनमें वायरस के लक्षण नहीं नजर आए। सैम्स को फिलहाल उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया ।
IPL 2021, MI vs RCB:मुंबई इंडियंस के ये पांच खिलाड़ी कभी भी मैच पलटने का रखते हैं दम
आरसीबी को 9 अप्रैल को उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ंना है। मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव होना बड़ा झटका माना जा रहा है। आरसीबी ने डैनियल सैम्स को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी है कि सैम्स चेन्नई में जब 3 अप्रैल को टीम होटल पहुंचे थे, तब उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
डैनियल सैम्स अब आरसीबी के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल सकेंगे। बता दें कि आईपीएल 2021 पर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ रहा है क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है। अब तक आईपीएल के पांच टीमों के खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
Moeen Ali पर भड़की Taslima Nasreen , कहा- क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो ISIS में शामिल हो जाते
इससे पहले केकेआर के नीतिश राणा, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल भी कोरोना पॉजिटव आए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के एक -एक सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर रही हैं। बता दें कि खिलाड़ियों को लगातार कोरोना पॉजिटिव निकलने से फ्रेंचाइजी टीमों में भी खतरा बड़ा रहा है , यही नहीं आईपीएल 2021 के स्थगित होने पर भी संकट मंडरा रहा है।हालांकि बीसीसीआई ने अब तक यही कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही होगा।
IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया उस टीम का नाम जो मुंबई इंडियंस को देगी टक्कर

Royal Challengers Bangalore medical team is in constant touch with Daniel Sams and continue to monitor his health and abide by the BCCI protocols.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 7, 2021

