Samachar Nama
×

IPL 2020 में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में डोपिंग रोकने के लिए भारत की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी खास प्लान तैयार किया है।लीग का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के दरमियान होना है। टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच गई हैं।इस संदर्भ में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा है, यूएई में नाडा
IPL 2020  में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने  तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 में डोपिंग रोकने के लिए भारत की नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी खास प्लान तैयार किया है।लीग का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के दरमियान होना है। टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी यूएई पहुंच गई हैं।इस संदर्भ में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा है, यूएई में नाडा के नौ लोग होंगे और वे यूएई के नेशनल एंटी डोपिंग ऑर्गनाइजेशन की भी मदद लेंगे,

Sunil Gavaskar ने गिनाई बड़ी गलती, इस वजह से World Cup 2019 हारी टीम इंडिया

IPL 2020  में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने  तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट अगर उन्हें आगे जनशक्ति की आवश्यकता होती है तो इस मामले में सैंपल कलेक्शन में मदद करने के लिए अन्य सदस्य को भी ले सकते हैं ।नाडा के तीन इकाइयों में एक-एक अधिकारी और दो डीसीओ के सात तीन टीमें होंगी,जिनमें से प्रत्येक यूनिट में स्थानीय नाडो कर्मचारी होंगे। नाडा के 60 मुकाबलों के आयोजन के दौरान इन कम्पटीशन और आउट ऑफ कम्पटीशन परीक्षण के दौरान कम से कम 50 नमूनों के इकट्ठा करने का लक्ष्य रखे हुए है।

IPL 2020 से पहले क्रिस गेल पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा

IPL 2020  में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने  तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट हालांकि यह नहीं बताया गया है कि यूएई जाने की लागत नाडा या बीसीसीआई द्वारा वहन की जाएगी । बता दें कि नाडा ने बीसीसीआई को यूएई में पांच अलग- अलग डोप कंट्रोल स्टेशन तैयार करने के लिए कहा है। इनमें से तीन अबी धाबी, शारजाह और दुबई के मुकाबले स्थालों पर होंगे, जबकि दो दुबई और अभी धाबी में अभ्यास सुविधाओं के आस- पास होंगे।

Eng vs Pak 3rd Test Day4: चौथे बारिश ने बिगाड़ा खेल, पाकिस्तान का स्कोर 100/2

IPL 2020  में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने  तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

हालांकि सैंपल नंबर सीमित हो सकते हैं लेकिन उम्मीद है कि बीसीसीआई कुछ खून के नमूने भी एकत्र कर सकता है।क्योंकि दुबई में वाडा से मान्यता प्राप्त लैब तक परिवहन आसान हो जाएगा। बता दें कि बड़े टूर्नामेंट में अक्सर डोपिंग का खतरा रहता है इसलिए आईपीएल पर निगरानी रखना जरूरी है।

IPL 2020  में डोपिंग रोकने के लिए नाडा ने  तैयार की यह प्लान, 50 खिलाड़ियों का होगा टेस्ट

Share this story