युवराज का हमशक्ल,देखकर हो जाएंगे कन्फ्यूज, देखें और कमेंट में बताएं असली कौन है?
इन दिनों चैंपियंस में अपना कमाल दिखा भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, हाल कि दिनों में इनका लाजवाब प्रदर्शन देखने को मिला है भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले पहुंच गई जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने जा रहा है।
इस बीच युवराज सिंह के लिए गुरुवार का दिन बेहद खास था , बतां की इस दिन भारत और बांग्लादेश के बीच मैच था और भारत को शानदार जीत मिली साथ ही,इस मैच युवराजने अपने 300 वनडे भी पूरे किए हैं। पर युवराज के लिए उस वक्त खास पल बन गया जब वे मैच के बाद एक फैंस से मिले जो युवराज सिंह का हमशक्ल था ।

युवराज सिंह ने अपने हमशक्ल के साथ एक फोटो भी खिंचवाई जिसे बीसीसीआई ने ट्विट किया । इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा YUVSTRONG12 X 2′। तस्वीर शेयर किए जाने के बाद से उसे करीब 9000 हजार लाईक मिल चुके हैं।

बीसीसीआई के ट्विट का जवाब देते हुए, युवराज ने लिखा की नॉ चांस । इसलिए इस बात से लगता है कि युवराज यह जताना चाहते हैं कि उनके जैसा दूसरा और कोई नहीं हैं।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
ये है वो वीडियो जहाँ रशीद लतीफ़ ने दी सहवाग और हर भारतीय को माँ बहन की गालियाँ
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!
ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?
चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए

