Samachar Nama
×

विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी

सचिन तेंदुलकर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि कल रिलीज होने वाली है उनकी बायोपिक सचिन ए बिलियन ड्रीम्स। लोगों का इसके लिए उत्साह देखते ही बन रहा है और इसी बीच कल सचिन ने अपने सभी दोस्तों और पूरी टीम इंडिया के लिए आयोजित किया अपनी फिल्म का प्रीमियर। भारतीय क्रिकेट टीम के सभी
विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी

सचिन तेंदुलकर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि कल रिलीज होने वाली है उनकी बायोपिक सचिन ए बिलियन ड्रीम्स। लोगों का इसके लिए उत्साह देखते ही बन रहा है और इसी बीच कल सचिन ने अपने सभी दोस्तों और पूरी टीम इंडिया के लिए आयोजित किया अपनी फिल्म का प्रीमियर।

विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी
sachin film premier

भारतीय क्रिकेट टीम के सभी सितारों ने सचिन की इस फिल्म को एक साथ देखा। इस मौके पर विराट कोहली अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए तो वहीं शिखर धवन अपने बेटे को लेकर लाए। सचिन को उनकी फिल्म के लिए लगातार कई सैलिब्रिटीज से शुभकामनाएं भी मिल रही हैं।

विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी
shikhar dhawan

अभिनेता रणवीर सिंह ने सचिन के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। फिल्म के लिए धोनी ने भी सचिन को ऑल द बेस्ट कहा है। निर्देशक जेम्स अर्सकाईन ने इस फिल्म को निर्देशिति किया है और सचिन खुद भी इस फिल्म के सह निर्माता हैं। यह फिल्म 26 मई को हिंदी के साथ-साथ मराठी और अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज की जाएगी।

विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी
dhoni

वैसे सचिन खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फिल्म उनके जीवन के बारे में विस्तार से बताएगी। सचिन ने अपने जीवन के 24 साल भारतीय क्रिकेट को दिए थे और लोगों लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को अपने कंधों पर रखा था।

यह भी पढ़ें :-

इस खतरनाक बीमारी के मरीज़ हैं सलमान, असहनीय दर्द के चलते कर लेना चाहते हैं आत्महत्या

क्यों रणवीर सिंह न्यूड अवतार में बाथ टब में जाकर सिमट गए

दर्शक कर रहे हैं ट्रेलर का इंतजार, सलमान के पिता ने देख ली पूरी फिल्म

पहले से दो बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, फिर से देने चाली हैं जुड़वां बच्चों को जम्न

देखिए टीवी में संस्कारी दिखने वाली ये ल़ड़की, बन गई है कितनी ग्लैमरस

Share this story