Boxing Day Test में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरते ही यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगा भारत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सीरीज दूसरा मैच खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। टीम इंडिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगा।
Virat Kohli का कद इतना बड़ा है कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, जानिए किसने कहा ऐसा
भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 99 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें से टीम को 28 मुकाबलों के तहत जीत मिली है,वहीं 43 मैचों के तहत हार का सामना करना पड़ा । भारत के टेस्ट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया दूसरा देश होगा, जिसके खिलाफ वह 100 टेस्ट मैच पूरा करेगा।
IPL में खेलेंगी 10 टीमें , BCCI ने लिया बड़ा फैसला
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 122 मुकाबले खेले हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ 98, पाकिस्तान के खिलाफ 59, न्यूजीलैंड के खिलाफ 59,श्रीलंका के खिलाफ 44, दक्षिण अफ्रीका केखिलाफ 39, बांग्लादेश के खिलाफ 11, जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 और अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला है।गौरतलब है कि भारत के टेस्ट करियर का सफर 1932में शुरु हुआ था। भारतीय टीम अब तक कुल 543 टेस्ट मैच खेल चुकी है जिसमें से उसने 157 मैचों में जीत हासिल की है जबकि 168 मैचों में हार का सामना करना पड़ा ।
AUS VS IND: आकाश चोपड़ा ने बताया, मयंक के साथ इस खिलाड़ी को करनी चाहिए ओपनिंग
एक मुकाबला टाई रहा है और 217 मैच ड्रॉ रहे हैं। सीरीज के दूसरे मैच के तहत वैसे भी टीम इंडिया जीत के इरादे से ही मैदान में होगी। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेला गया था ,जहां भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली के बिना ही मैदान उतरेगी। विराट पितृत्व अवकाश के चलते अब दौरे का हिस्सा नहीं होंगे,जबकि उनकी जगह अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

