Breaking, IND vs WI 2nd Test Live वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन क्वींस पार्क ओवल मैदान पर भिड़ंत हो रही है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि वेस्टइंडीज का नेतृत्व क्रेग ब्रेथवेट कर रहे हैं।
IND vs WI खेलेंगी 100 वां टेस्ट, जानिए अब तक कैसे रहें दोनों टीमों के आंकड़ें

बता दें कि दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद खास है। भारत और वेस्टइंडीज अपना 100 वां टेस्ट मैच खेल रही हैं, दोनों ही टीमों की निगाहें इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज करने की रहने वाली हैं।पहले टेस्ट मैच के तहत जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी।

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी।पहले मैच में जहां यशस्वी जायसवाल ने 171, रोहित शर्मा ने 103 और विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी।वहीं अश्विन ने घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों ही पारियों को मिलाकर 12 विकेट और रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए थे।

रविंद्र जडेजा बल्ले से भी कमाल करते हुए नजर आए थे।अब दूसरे टेस्ट मैच के तहत इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। भारत और वेस्टइंडीज दोनों ही दमदार टीमें हैं, जिनके पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं।वैसे दूसरा टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए निजी रूप से बेहद खास है। विराट कोहली अपना 500 वां अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।


