Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्राफी : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अभ्यास मैच खेला गया । जिसे भारत ने 45 रनों से जीत लिया।बता दें की बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका, इसलिए इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से दिया गया। भारत ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 26
चैंपियंस ट्राफी  : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला

आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच  चैंपियंस ट्रॉफी का अभ्यास मैच खेला गया । जिसे भारत ने 45 रनों से जीत लिया।बता दें की बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका, इसलिए इस मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से दिया गया।

भारत ने 190 रनों के लक्ष्य  का पीछा करते हुए 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 129 बना लिए थे। जिसमें विराट कोहली 52 रनों और महेंद्र सिंह  धोनी 17 रनों की पारी के साथ क्रिज पर बने हुए थे । इसी दौरान बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा ।

टीम इंडिया की ओर से प्रमुख रुप से शिखर धवन ने 40 और राहणे ने 7 की पारी का योगदान दिया । जबकि इस मैच में दिनेश कार्तिक इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोला पाए ।

चैंपियंस ट्राफी  : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला
match-

वहीं इस मैच में न्यूजीलैंड की 38.4 ओवर में 189 रन पर ही आल आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड की तरफ से ल्यूक रोन्ची ने 66 रन और जेम्स नीशाम ने 46 रन की अहम पारी का योगदान दिया ।  इस मैच में भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार  और मोहम्मद शमी  ने 3 -3 विकेट लिए ।

दोनोंं टीमें कुछ इस प्रकार थीं –

भारत : विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन,  केदार जाधव, एमएस धोनी, मो. शमी, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और आर  अश्विन।

 न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, ल्यूक रोन्ची, केन विलियम्सन, नील ब्रूम,  कोलिन डीग्रैंडहोम, कोरी एंडरसन, मिशेल सैंटनर, जीतन पटेल, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशाम।
ये भी पढे़–

Share this story