IND vs ZIM कप्तान शुभमन गिल के गलत फैसले से 'शतकवीर' फेल, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में कप्तान शुभमन गिल के फैसले से फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं।दरअसल मुकाबले में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारत की पारी शुरुआत करने के लिए कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल उतरे। वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा को उतारा गया जो पूरी तरह फेल रहे।
IND vs ZIM तीसरे टी 20 में छक्के-चौकों की बरसात करेगा ये बल्लेबाज, जिम्बाब्वे की फिर उधेड़ेगा बखिया
सीरीज के पहले दो मैच में अभिषेक शर्मा बतौर ओपनर ही खेले थे। दूसरेटी 20 मैच के तहत तो उन्होंने छक्के -चौकों की बरसात करते हुए 46 गेंदों में शतक जड़कर तहलका मचाया था। लेकिन कप्तान गिल ने जब उनका नंबर बदला तो वह फेल हो गए। फैंस का कहना है कि अभिषेक शर्मा को अगर बतौर ओपनर ही मौका दिया जाता है तो वह अच्छी बल्लेबाजी करते ।
T20 WC में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भयंकर बदलाव, इन दो दिग्गजों पर गिरी गाज
वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल को मौका तो दिया गया, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सके । यही नहीं शुभमन गिल की बल्लेबाजी पर भी फैंस ने सवाल खड़े किए हैं। गिल पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने स्वार्थी पारी खेली।तीसरे टी 20 मैच के तहत भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 49 गेंदों में 66 रन बनाए, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा ।
Rahul Dravid की विदाई से रोहित की पत्नी रितिका सजदेह भी हुई इमोशनल, सोशल मीडिया पर दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं यशस्वी जायसवाल 27 गेंदों में 36 रन बना सके।अभिषेक शर्मा जो नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, वो 9 गेंदों में 10 रन बना सके।वहीं रितुराज गायकवाड़ का बल्लेबाजी क्रम भी बदल गया, उन्होंने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 49 रन बनाए।
Gill is back with a bang, fifty from just 36 balls, a composed knock and much needed from Gill moving forward in T20I. BUT
— Rakesh Bishnoi (Saran) (@RakeshS0029) July 10, 2024
Selfish innings tbh , robbed Abhishek Sharma’s place
#ZIMvIND #Divorce #KiaraAdvani #deprem #CopaAmerica2024 #SanjuSamson #yks2024 #SupremeCourt #Selfish pic.twitter.com/x2uIWUnPID
Abhishek Sharma was forced to bat at one down despite scoring a 48 ball 100
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) July 10, 2024
Shubman Gill scored a tuk tuk 66 off 49
Same pitch same stadium.
I hope Gautam Gambhir is watching everything#IndvsZim pic.twitter.com/HEvvgxEFsP