Samachar Nama
×

IND vs WI: सरफराज खान को क्यों नहीं मिल पा रहा है टीम इंडिया में मौका, सामने आई बड़ी वजह
 

sarfrazx--1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। विंडीज दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है।भारतीय टीम में एक युवा धाकड़ बल्लेबाज को मौका नहीं दिए जाने पर बवाल मचा हुआ है।सरफराज खान को मौका नहीं दिए जाने पर सुनील गावस्कर और वसीम जाफर जैसे दिग्गजों ने सवाल खड़े किए हैं।

 IND vs WI: बेटे को किया गया Team India से बाहर तो पिता का छलका दर्द, ऐसा कुछ कहकर मचाई सनसनी 

sarfrazx--1-111111.JPGवैसे अब वो वजह सामने आई है कि क्यों सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा है।सूत्रों की माने तो सरफराज खान के चयन नहीं होने के पीछे फिटनेस के अलावा ऑफ द फील्ड व्यवहार है।साथ ही बीसीसीआई के सूत्र कहते हैं कि अगर कोई खिलाड़ी किसी रणजी सीजन में 900 रनों से ज्यादा बनाता हैं तो क्या हम बेवकूफ हैं कि उसका चयन नहीं करेंगे... साथ ही उन्होंने कहा कि सरफराज खान को खुद पर काफी काम करने की जरूरत है।

 IND vs WI: बेटे को किया गया Team India से बाहर तो पिता का छलका दर्द, ऐसा कुछ कहकर मचाई सनसनी 

sarfrazx--1-111111.JPG

बता दें कि सरफराज खान का हाल ही के समय में घरेलू क्रिकेट के तहत दमदार प्रदर्शन रहा है।  सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी  2023 सीजन के  9 पारियों में सरफराज खान ने 556 रन बनाए।  इस दौरान उनका 92.66 का औसत रहा है।

1983 World Cup की जीत के 40 साल पूरे, जानिए भारत कैसे बना था पहली बार विश्व चैंपियन 
sarfrazx--1-111111.JPG

इस युवा स्टार बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 72.49 का रहा है।सरफराज खान लंबे वक्त से भारतीय टीम में शामिल होने का इंतेजार कर रहे हैं। लेकिन लगातार मौका नहीं मिलने से स्टार खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो रहा है।बता दें कि भारतीय टीम के पास वैसे कई स्टार खिलाड़ियों के विकल्प मौजूद हैं।
 

0-1--1--111

Share this story