IND vs WI: इस स्टार खिलाड़ी को मौका ना मिलने से नाखुश हुए फैंस, BCCI को जमकर किया ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने बीते दिन वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया। विंडीज दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन धाकड़ खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है। घरेलू क्रिकेट में लगातार ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरने वाले सरफराज खान को एक बार फिर भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है। चयनकर्ताओं द्वारा फिर से सरफराज खान को नजरअंदाज किए जाने से क्रिकेट फैंस खफा हो गए हैं।
फैंस ने बीसीसीआई को जमकर लताड़ लगाई है।बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है ।इसमें लेफ्ट हैंड बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, राइड हैंड बैटर रितुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं ।बता दें कि इन तीनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया।
सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद भी टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। 25 साल के सरफराज खान ने पिछले 3 साल रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में उनका औसत 80 का है जबकि 38 का औसत रखने वाले ईशान किशन और 42 के औसत वाले रितुराज गायकवाड़ को उनसे पहले टेस्ट टीम में मौका मिल गया ।ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सरफराज खान को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है।सरफराज खान को मौका नहीं दिए जाने पर फैंस ने बीसीसीआई को खरी खोटी सुनाई और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया।
1 like 1 slap to bcci for not selecting inform Sarfaraz Khan in team. pic.twitter.com/LuiCHjjSPD
— 𝙂𝘼𝙐𝙏𝘼𝙈 (@indiantweetrian) June 23, 2023
Sarfaraz khan deserves a place in indian test team @BCCI pic.twitter.com/MvoCNIUsdj
— Jayprakash MSDian™ 🥳🦁 (@ms_dhoni_077) June 15, 2023
Meanwhile Sarfaraz Khan
— Cricpedia. (@_Cricpedia) June 23, 2023
- Highest Batting Average of 79.65 in First Class ( 2nd only to Don Bradman )
-Scored 900+ Runs in 2 Consecutive Ranji seasons.
That's just complete Disregard to Domestic Cricket. When selection for Test is based on IPL.
How can selectors even sleep… https://t.co/LYG96tXniT pic.twitter.com/GkPdLWv9fh
Who Should Have Been Picked In The Test Team?
Yashasvi Jaiswal, Ruturaj Gaikwad and Sarfaraz Khan.#Cricket #CricketNews #CricketTwitter #TeamIndia #IndianCricketTeam #BCCI #RuturajGaikwad #YashasviJaiswal #sarfarazkhan #IndiavsWestIndies #BCCI pic.twitter.com/xutf3fBAOW
— CricInformer (@CricInformer) June 23, 2023