IND vs SL पहले टी20 में श्रीलंका को दी करारी मात, टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे 5 खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 43 रनों से मन देकर सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। मुकाबले में भारत ने टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में साथ विकेट पर 213 रन बनाए, इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 170 रन बना सकी। हम यहां टीम इंडिया की जीत की पांच हीरो की बात कर रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव
पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्य कुमार यादव ने अपनी विस्फोट बल्लेबाजी से महफिल लूटी।उन्होंने 26 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। सूर्यकुमार की पारी के दम भारत 200 पार पहुंच पाया।

यशस्वी जायसवाल
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी। उन्होंने 21 गेंदों में 40 रन बनाए।इस दौरान पांच चौके और 2 छक्के लगाए।

ऋषभ पंत
ओपनिंग बल्लेबाजों की आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ साझेदारी की।ऋषभ पंत ने 49 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद उन्होंने विस्फोट बल्लेबाजी करके दिखाई।

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, लेकिन उन्होंने जो विकेट लिए टीम इंडिया के लिए अहम साबित हुए । श्रीलंका के लिए पैंथुम निशांका मैच को खत्म करने के लिए तैयार थे। तभी अक्षर पटेल ने निशांका को पवेलियन भेजा।। इसके बाद कुसल परेरा को भी उन्होंने आउट किया ।अक्षर पटेल के साथ ही अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट लिए।
रियान पराग
टीम इंडिया की जीत में रियान पराग का भी योगदान रहा है रियान बल्ले से तो फ्लॉप रहे लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया।उन्होंने 5 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। एक ओवर में दो विकेट भी झटके।

