Samachar Nama
×

IND vs SL 3rd ODI:क्या आखिरी वनडे में बारिश डालेगी खलल ? जानिए  Weather Report
 

ind vs sl

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।  भारत और  श्रीलंका के बीच   आखिरी वनडे मैच   23 जुलाई को   खेला जाएगा। टीम इंडिया   तीन वनडे मैचों की  सीरीज में  2-0 की अजेय बढ़त लिए हुए हैं और ऐसे में वह आखिरी वनडे मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।  दूसरी श्रीलंकाई की टीम  आखिरी मैच जीतकर अपनी लाज  बचाने के लिए उतरेगी । भारत और  श्रीलंका दोनों ही टीमों के लिए  सीरीज का  आखिरी वनडे मैच काफी अहम रहने वाला है।

कोरोना के चलते WI vs AUS  का दूसरा वनडे स्थगित, जानिए किस टीम में आया संक्रमण का मामला
 

ind vs sl

हालांकि   इस मुकाबल से  पहले   बुरी  ख़बर यह है कि आखिरी वनडे मैच के तहत बारिश की आशंका है।  भारत और श्रीलंका के बीच  तीसरा और आखिरी वनडे मैच दोपहर तीन बजे   से कोलंबो  के आर प्रेमदासा स्टेडियम में   खेला जाएगा। मुकाबले में आधे  घंटे पहले यानि  2.30 बजे टॉस होगा । मौसम भारत की क्लीन  स्वीप      की राह में बाधा  बन सकता है ।

IND VS ENG:कोरोना से जंग जीतकर लौटे Rishabh Pant का माला ढालकर हुआ स्वागत, देखें PHOTOS

ind vs sl

 कोलंबो में दिन   में बारिश की    80 फीसदी संभावना है जबकि रात में बारिश 90 प्रतिशत  हो सकता है दिन में नमी  81 फीसदी रहेगी और रात में यह बढ़कर  89 फीसदी होजाएगी। हवा  की रफ्तार भी  15  से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है।  वहीं तापमान की बात करें तो कोलंबो में   शुक्रवार को अधिकतम तापमान  29 डिग्री तक जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान  26 डिग्री सेल्सियस  तक रहने की  उम्मीद है।

Tokyo Olympics का हुआ आगाज, रैंकिंग में राउंड में दीपिका कुमारी हासिल किया 9वां स्थान

ind vs sl

आखिरी वनडे मैच का मजा  अगर बारिश  खराब करती है तो  इससे फैंस भी  नाखुश होंगे। सीरीज  के पहले दो मैच के तहत भारत और  श्रीलंका के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली । पहले वनडे मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की, वहीं दूसरे वनडे मैच केतहत  3 विकेट से जीत दर्ज की।

ind vs sl

Share this story