Samachar Nama
×

IND vs SA Virat Kohli की नजर बड़े रिकॉर्ड पर, Sachin Tendulkar के खास क्‍लब  में हो सकते हैं शामिल

Virat Kohli test sa

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच से विराट कोहली की मैदान पर  फिर वापसी होने वाली है। बता  दें कि विराट कोहली पीठ दर्द की समस्या की वजह से दूसरे टेस्ट मैच नहीं खेले थे , लेकिन अब 11 जनवरी से  शुरु होने वाले आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा  होंगे।

NZ vs BAN टेस्ट क्रिकेट में Trent Boult ने रचा इतिहास , दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे
 


Virat Kohli tEST 1111

विराट कोहली अपने टेस्ट करियर का  9वां मैच खेलेंगे, जिसमें बड़ा बल्लेबाजी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। विराट  कोहली के नाम अभी तक  7  हजार  854 रन हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले की सूची में 32 वें स्थान पर हैं ।

IND vs SA Virat Kohli की होगी वापसी, आखिरी टेस्ट में ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI

vIRAT TEST IND VS SA11

केपटाउन टेस्ट मैच की दोनों पारियों   को मिलाकर  विराट कोहली अगर 146 रन  या उससे अधिक का स्कोर बना लेते हैं तो वह  टेस्ट  क्रिकेट के इतिहास में  8 हजार रन का आंकड़े को पार करने वाले31 वें खिलाड़ी बन जाएंगे।  बता दें क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में   कोहली का औसत  50.34 का है ।उनके नाम  इस प्रारूप में     27 शतक और   इतने ही अर्धशतक हैं। 

NZ vs Ban 2nd Test क्राइस्टचर्च टेस्ट में शतक ठोककर Devon Conway ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli test sa

बता दें कि विराट कोहली    हजार  रन के आंकड़े को पार कर लेते हैं तो वह  ऐसा करने वाले छठे भारतीय भी बन जाएंगे।उनसे पहले सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़  , सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग  इस उपलब्धि  को हासिल कर चुके हैं।अगर कोहली शतक जड़ देते हैं तो  वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में महान एलेन बॉर्डर  और  ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे।  विराट के बल्ले से दो साल से शतक नहीं आया है लेकिन अब  उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Virat Kohli test sa

Share this story