Samachar Nama
×

IND vs SA Virat Kohli ने मैदान पर पूरा किया अपना ये स्पेशल 'शतक',  खास क्लब में हुए शामिल

IND vs SA Virat Kohli ने मैदान पर पूरा किया अपना ये स्पेशल 'शतक', खास क्लब में हुए शामिल

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा  रहा है । इस मैच के तहत विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड फील्डिंग में अपने नाम किया है।  विराट कोहली  ने केपटाउन टेस्ट मैच  के दूसरे दिन  अपने कैचों का शतक पूरा किया जो  उनसे  पहले सिर्फ   पांच    भारतीय ही बना सके हैं।

ICC Test Ranking  में जानिए कौन से बल्लेबाज और गेंदबाज हैं टॉप पर, यहां ताजा अपडेट
 


राहुल द्रविड़    कैंचों का  यह शतक बनाने वाले  फील्डरों की  लिस्ट में तीसरे नंबर पर  हैं। विराट कोहली का यह  99 वां टेस्ट मैच  है।  इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने    98 कैच लपके थे ।इस  तरह उन्हें  अपना शतक पूरा करने के लिए  दो  कैच और लेने थे ।विराट ने दक्षिण अफ्रीकी  पारी के  40 वें ओवर  में उमेश यादव की गेंद पर  रासी वान  डार डुसेन का कैच लपका ।

IND VS SA  Jasprit Bumrah ने  Aiden Markram को क्लीन बोल्ड, देखकर हर कोई दंग रह गया-VIDEO

IND vs SA, अंपायर के पीछे बीच मैदान पर Virat Kohli किया मजेदार डांस, Video देख हंसते हंसते दुखने लगेगा पेट

यह इस मैच में  उनका पहला और टेस्ट करियर का  9वां मैच  था। बता दें कि  स्लिप में फील्डिंग  कर रहे विराट कोहली ने अगला कैच 56 वें ओवर में लपका ।उन्होंने मोहम्मद शमी की गेंद पर सामने की ओर से डाइव लगाते हुए तेम्बा बवुमा  को कैच दिया ।साथ ही कोहली ने अपने टेस्ट करियर के 100 शतक पूरे कर लिए।

पिछले तीन साल में टेस्ट में Virat Kohli के बल्ले से निकले इतने छक्के ,  Umesh Yadav से  भी हैं पीछे

IND vs SA, अंपायर के पीछे बीच मैदान पर Virat Kohli किया मजेदार डांस, Video देख हंसते हंसते दुखने लगेगा पेट

विराट कोहली टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने वाले छठे भारतीय बन गए  हैं। टेस्ट मैचों में   सबसे अधिक कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड     राहुल द्रविड़ के नाम है।उन्होंने 164  मैच में 210 कैच  लपके हैं ।द्रविड़ और  कोहली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ,सचिन तेंदुलकर  , सुनील गावस्कर  और मोहम्मद अजहरुद्दीन    100 अधिक कैच ले चुके हैं। विराट ने बल्ले से  जलवा दिखाते हुए केपटाउन टेस्ट मैच की पहली पारी में 79 रनों की शानदार पारी भी खेली है।

IND vs SA, अंपायर के पीछे बीच मैदान पर Virat Kohli किया मजेदार डांस, Video देख हंसते हंसते दुखने लगेगा पेट

Share this story