IND vs SA: विशाखापट्टनम में दूसरे दिन ऐसा रहेगा मौसम का हाल
जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है।पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा था खराब रोशनी और फिर बारिश की वजह से बुधवार को चायकाल जल्दी करना पड़ा और इसके बाद कोई खेल नहीं हुआ। अब दूसरे दिन के मौसम पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं।
दूसरे दिन अगर मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल छाए रहेंगे। हालांकि बारिश संभावना कम है पर वर्तमान में मौसम बदल भी सकता है। मौसम रिपोर्ट की माने तो विशाखापट्टनम में गुरुवार का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और पूरे दिन बादल छाए रहेंगे।
बता दें कि मुकाबले के शाम तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है बता दें कि शाम 5 बजे के करीब थंडस्टॉर्म की संभावना जताई गई है । इस दौरान नमी 81 फीसदी रहेगी और हवा चलने की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।
दिन में दोपहर 1 से लेकर शाम 4 बजे के बीच बारिश होने की संभावना 43 प्रतिशत है यानि बुधवार के समय के आसपास ही बारिश आने की संभावना है। माना जा रहा है कि मौसम की वजह से खेल रूकता है तो दोनों टीमों को नुकसान ही होगा ।
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाली है । तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है भारतीय टीम इसे जीतना चाहेगी ।इससे पहले भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज को अपने नाम किया।

