क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है, जहां सबसे पहले वह तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टी 20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है। मैच से पहले टीम इंडिया ने डरबन में अभ्यास किया है और अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाया है।बीसीसीआई ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके खिलाड़ियों के अभ्यास करने की जानकारी दी है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं ।
David Warner ने तोड़ी चुप्पी, जॉनसन के जुबानी हमले का दिया करारा जवाब

दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम का स्वागत तेज बारिश से हुआ था।इसके बाद शुक्रवार को यहां धूपी खिलती नजर आई ।मौसम का फायदा उठाते ही भारत ने अपना अभ्यास शुरु कर दिया है।सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी डर्बन में 10 दिसंबर यानि रविवार को सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी।
जिस मैदान पर खेला गया वर्ल्ड कप का फाइनल, उसको लेकर ICC ने सुना कड़ा फैसला, बीसीसीआई को दिया झटका

बीसीसीआई ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को सफेद गेंद के खेल से आराम दिया है। वह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में युवा स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है।बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दूसरी टी 20 सीरीज खेलने वाली है।
IND Vs PAK के बीच खेला जाएगा महामुकाबला, सामने आया शेड्यूल, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव

हाल ही में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-1 से जीत दर्ज की ।वैसे दक्षिण अफ्रीका और भारत के पहले टी 20 मैच बारिश का खतरा मंडरा रहा है।बारिश की काफी संभावना है।ऐसे में पहले टी 20 मैच का मजा भी किरकिरा हो सकता है।माना जा रहा है कि भारत के युवा स्टार खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कमाल कर सकते हैं।


