Samachar Nama
×

IND VS SA आखिर क्यों  टीम इंडिया  ने हारी सीरीज, ये रहा  सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट!

KL Rahul vIRAT

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का  मौका था लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। भारत ने   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था और ऐसे में  माना जा रहा था कि वह  इतिहास रचेगी।

Team India की हार के सबसे बड़े गुनहगार बने ये दो खिलाड़ी, अब शायद ही दुबारा खेलते नजर आएं
 


KL Rahul की लंबी छलांग तो Virat Kohli का ICC Test Ranking में हुआ बुरा हाल, जानिए किस पोजिशन पर हैं Rohit Sharma

पर विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने   सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैच  गंवा दिए जिससे उसका  सपना भी ध्वस्त  हो गया। टीम इंडिया ने  पहला टेस्ट मैच   113  रनों से जीता था और  सीरीज में 1-0  की बढ़त ली थी लेकिन इसके बाद उसने लगातार दो मैच गंवाए।

Michael Vaughan ने की कप्तान Virat Kohli को  बैन करने की मांग, जानिए क्या पूरा मामला

IND vs SA, KL Rahul और Mayank Agarwal की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, गंभीर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा

बता दें कि  अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भी ऐसी क्या कमी  रह  गई कि भारत ने सीरीज गंवा दी ।  भारत की इस सीरीज  हार का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट     नियमित कप्तान विराट कोहली का एक टेस्ट मैच में    बेंच पर बैठना रहा है।

IND vs SA  ये हैं तीन बड़ी गलतियां, जिनकी वजह से दक्षिण अफ्रीका में इतिहास नहीं रच पाई टीम इंडिया


IND vs SA, KL Rahul और Mayank Agarwal की जोड़ी ने दक्षिण अफ्रीका में रचा इतिहास, गंभीर-सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ा

बता दें कि  जोहान्सरबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तहत  विराट कोहली पीठ  दर्द की समस्या की वजह से   नहीं खेले थे।  इस मैच में विराट कोहली की  गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आए थे। दूसरे टेस्ट मैच में     बतौर कप्तान केएल राहुल में अनुभव की कमी नजर आई थी और इसका फायदा दक्षिण अफ्रीका को मिला । यही वजह  रही कि दक्षिण अफ्रीका ने  भारत को मात देते हुए सीरीज में वापसी की ।दूसरा  टेस्ट मैच जीतने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के  हौसले बुलंद हो गए थे और वह आखिरी टेस्ट मैच में भी भारत पर भारी पड़ी।

Virat Kohli


 

Share this story