Samachar Nama
×

IND vs SA, 1st Test Live  दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट मैच के तहत आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।इस कारण भी मुकाबले में टॉस भी देरी  से हो सका है। बता  दें कि भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन इस बार भारतीय  टीम के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है।

टीमें:
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (W), मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

https://samacharnama.com/

वैसे भारत और दक्षिण अफ्रीका जब भी आमने -सामने होती हैं तो उनके बीच रोमांचक टक्कर ही देखने को मिलती है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच कुल 42 टेस्ट मैच खेले गए हैं ।

https://samacharnama.com/

भारतीय टीम ने इनमें से 15 मुकाबले जीते हैं।वहीं दक्षिण अफ्रीका 17 टेस्ट मैच अपने नाम करने में सफल रही है, जबकि दस टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं ।ऐसे में  भारत 2-0 से यह टेस्ट सीरीज जीतकर रिकॉर्ड बराबर करना चाहेगी।

https://samacharnama.com/

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर कुल 28 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से मेजबान टीम ने 22 मुकाबले जीते हैं, जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।भारत और दक्षिण अफ्रीका में से आज यहां कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है। बता दें कि टीम इंडिया सितार से सजी हुई टीम है। भारतीय टीम ने विदेशों  अब तक परचम लहराए हैं और अब दक्षिण अफ्रीका की भारी नजर आ रही है।https://samacharnama.com/

Share this story