IND vs SA 1st ODi Live दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग इलेवन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।पहले वनडे मैच के तहत दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। खबर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था जहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने की रहने वाली है।इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है। ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। बता दें कि आज यहां भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व एडेन मार्क्रम के हाथों में है। वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने आराम लिया हुआ है इसलिए वह नहीं खेलेंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे में हेड टू हेड के आंकड़ों की बात करें तो अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच वनडे में अब तक कुल 91 मैच खेले जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 50 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया को 38 मैचों में जीत मिली है।

दोनों टीमों के बीच तीन मैचों का परिणाम किसी कारण से नहीं आ सका था। दक्षिण अफ्रीका में तो टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर भारत के खिलाफ 25 मुकाबले जीते हैं।आज कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है, यह देखना बड़ा दिलचस्प रहने वाला है। वैसे तो दोनों ही टीमों में खिलाड़ियों की भरमार नजर आती है।


