Samachar Nama
×

फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, 24 घंटे बाद खेला जाएगा IND vs PAK मैच, जानें कहां देखें लाइव
 

ind 00-11--1-1-1-1122233331222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और पाकिस्तान जब भी आमने -सामने होती हैं तो इनके बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत देखने को मिलती है। क्रिकेट फैंस भी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का बेसब्री से इंतेजार करते हैं।बता दें कि इर्मिंजग एशिया कप 2023 में अगले 24 घंटे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।

IND vs WI कप्तान रोहित लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे ये तीन खिलाड़ी
 

"ind 00-11--1-1-1-1" "ind 0000111" "ind 00-11--1-1-1-112223333" "ind 00-11--1-1-1-11222"

बता दें कि श्रीलंका के कोलंबो में फिलहाल एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है। वनडे प्रारूप में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम 19 जुलाई को आपस में भिड़ेंगी ।भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से आर प्रेमदास स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा।भारत को अंडर -19  विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।मौजूदा टूर्नामेंट के तहत दोनों टीमों ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।

दूसरे टेस्ट के लिए WI ने किया टीम का ऐलान, भारत के होश उड़ाने खूंखार गेंदबाज को किया शामिल
 

"ind 00-11--1-1-1-1" "ind 0000111" "ind 00-11--1-1-1-112223333" "ind 00-11--1-1-1-11222"

भारत ए 44 अंक और  +3.792 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में टॉप पर मौजूद है, जबकि पाकिस्तान 4 अंक और +2.875 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। यह  मुकाबला भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए काफी अहम रहने वाला है ।

Team India के लिए तीनों प्रारूप का सुपरस्टार बनेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
 

"ind 00-11--1-1-1-1" "ind 0000111" "ind 00-11--1-1-1-112223333" "ind 00-11--1-1-1-11222"

इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मैच  की लाइव स्ट्रीमिंग फेन कोड पर आसानी से देख सकते हैं।वैसे तो दोनों ही टीमों के पास एक से बढ़कर खिलाड़ी बताए जा रहे हैं,लेकिन कौन किस पर भारी पड़ने वाला है, यह तो देखने वाली बात रहती है । भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में खिताब का दावेदार हैं।

YYY

Share this story