T20 World Cup में IND vs PAK की टक्कर , सोशल मीडिया पर Fans ने दिए ये रिएक्शन्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तहत पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

ऐसे में टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।भारतीय टीम को इस मैदान पर मैच जीतना है तो पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाना होगा। टीम इंडिया की निगाहें दुबई के मैदान पर 170 करीब स्कोर बनाने पर रहने वाली हैं। भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाजी है। अभ्यास मैचों में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बल्लेबाज शानदार फॉर्म में भी रहे हैं ।

ऐसे में आज अगर इन बल्लेबाजों को बल्ला चलता है तो टीम इंडिया को बड़ा फायदा होगा। हालांकि पाकिस्तान के पास भी तगड़ा गेंदबाजी अटैक जो भारत पर भारी पड़ सकता है । टीम इंडिया के बल्लेबाजों को यहां संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर अपनी रणनीति के हिसाब से पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है

और यहां टीम इंडिया पर भारी पड़ सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस हाईवोल्टेज मैच को लेकर दोनों देश के फैंस उत्साह हैं। बता दें कि टीम इंडिया इस हाईवोल्टेज मैच के तहत पाकिस्तान के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरी है। पाकिस्तान ने हैदर अली को बाहर करते हुए मजबूत प्लेइंग इलेवन ही उतारी है। बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है । भारत अब तक पाकिस्तान के खिलाफ एक भी मैच नहीं हारा है।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

#INDvPAK #indiaVsPakistan #TeamIndia #T20WorldCup2021
— Sports_Gyan (@SportsGyan4) October 24, 2021
Pak won the toss and elected to bat
INDIA WON THE MATCH BY 67 RUNS pic.twitter.com/CjIw68hpcb
3 Legends 😎 4th One Is Ultra Legend 😸🙏 #INDvPAK pic.twitter.com/0JVwKJXwgI
— Kartik Godara Eng🇬🇧×Aus🇦🇺×ind🇮🇳🦁 (@Kartik_GOD_ERA) October 10, 2021
Agar haar gye to..!!🤯😵#INDvPAK #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/Tt70pjekKh
— 𝓝𝓲𝓿𝓲𝓲𝓲 (@ItzNiViii_18) October 24, 2021
India and Pakistan placed in same group, to face each other#T20worldcup
— @being_rohan_dhanawade (@rdhanawade15) July 16, 2021
Fans to BCCI 🧐 #indvspak #groupB pic.twitter.com/kSG94gRjSS
Future scenes from Pakistan during T20 World Cup. #indvspak pic.twitter.com/3ZeS13Ii5E
— The G. (@_Geetanshisays_) July 16, 2021
Jab PAK fans ko pta chle ki #T20worldcup me #indvspak hoga: pic.twitter.com/zlp4r9aCqo
— berlin برلن 🇮🇳 (@Sadness__Sam) July 16, 2021
आज हारे या जिते हर हालात मे फायदा ही हो ऐसा प्रबंध करने मे दिमाग लडाते जेठालाल चंपकलाल गडा..😜#indiaVsPakistan #IndiaVsPak #INDvPAK #BANvSL pic.twitter.com/woZC3j6uKH
— IᗪIOTIᑕᒪIᗷEᖇTY💙 (@idioticliberty) October 24, 2021
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी

