IND vs NZ पहले ही टेस्ट मैच में बारिश बनेगी विलेन, मौसम को लेकर बुरी ख़बर, देखें वीडियो में पूरी जानकारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से खेला जाना है।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है। जी हां पहले टेस्ट मैच में बारिश ख़लल डालते हुए मजा किरकिरा कर सकती है। मंगलवार को बारिश के कारण दोनों टीमें प्रैक्टिस नहीं कर सकीं, ऐसे में आज यानि बुधवार को भी दोनों टीमों के लिए बारिश मुसीबत बनने वाली है।
बता दें कि मौसम रिपोर्ट की माने तो पहले दिन बारिश मैच में ख़लल डाल सकती है। बारिश की वजह से खेल कई बार रुक सकता है और ऐसे में ग्राउंड स्टाफ को भी काफी मेहनत करनी होगी। मैच के अंतिम दिनों में ही मौसम सुधरने की संभावना है। न्यूजीलैंड को इससे पहले भारत में नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी बारिश की मुसीबत झेलनी पड़ी थी।

हालांकि वो मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं था। भारत को भी बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में मौसम की मार झेलनी पड़ी थी। कानपुर में हुए उस टेस्ट मैच के पहले तीन दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था,

लेकिन फि्र भारत ने आखिरी दो दिनों में ही शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की थी।माना जा रहा है कि बेंगलुरु टेस्ट मैच से शुरुआती दिनों का खेल प्रभावित होता है। तो फिर बचे हुए दिनों का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम हो जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए टीमों को अपनी रणनीति बनानी होगी।


