Samachar Nama
×

IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा टी 20 सीरीज में Team India की जीत का फैसला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।वैसे घर पर खेले गए टी 20 रिकॉर्ड को देखें तो, मैच में गेंदबाज या
IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा  टी 20 सीरीज में Team India की जीत का  फैसला

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च को खेला जाएगा।वैसे घर पर खेले गए टी 20 रिकॉर्ड को देखें तो, मैच में गेंदबाज या बल्लेबाज से ज्यादा टॉस अहम रहता है।

IPL की वजह से नंबर 1 टीम बनी इंग्लैंड, जानिए किसने कही ये बात

IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा  टी 20 सीरीज में Team India की जीत का  फैसला टीम इंडिया ने घर में 1 जनवरी 2019 से 13 टी 20 मैच खेले हैं,इसमें से 10 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं।यानि 77 फीसदी मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल हुई है। 1 जनवरी 2019 से अब तक खेले गए 13 मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने पांच मैच में टॉस जीता और 4 मैच में टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी और उसे जीत भी मिली।

IND vs ENG, 1st T20I: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

 

IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा  टी 20 सीरीज में Team India की जीत का  फैसला बता दें कि टी 20 के सभी मैच शाम 7 बजे शुरु होते हैं ऐसे में दूसरी पारी में ओस के कारण स्पिन गेंदबाज मैच से पूरी तरह से बाहर हो जाते हैं क्योंकि गेंद का गीला होने के बाद टर्न काफी मुश्किल हो जाता है। बता दें कि  इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच के तहत भारत तीन स्पिनर के साथ उतरी है लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की वजह से भारतीय स्पिनर गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन नहीं कर सके।

INDvsENG:पहले टी 20 मैच में भारत की शर्मनाक हार, सामने ये दिलचस्प आंकड़े

IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा  टी 20 सीरीज में Team India की जीत का  फैसला इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज के तहत भी भारत के लिए टॉस जीतना काफी अहम हो जाता है।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया दूसरा टी 20 मैच में वापसी के इरादे से मैदान में होगी।देखने वाली बात रहती है कि जीत उसे नसीब होती है या नहीं।IND vs ENG: जानिए क्यों टॉस करेगा  टी 20 सीरीज में Team India की जीत का  फैसला

Share this story