IND vs ENG: अहमदाबाद में खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट, जानिए कैसी होगी Motera Stadium की पिच
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए , जहां दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं। सीरीज के आखिरी दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का तीसरा मैच डे नाइट टेस्ट के रूप में 24 फरवरी से शुरु होगा, उससे पहले बड़ा सवाल यही है कि मोटेरा स्टेडियम में कैसी पिच मिलने वाली है।
जानिए Team India के इन चोटिल खिलाड़ियों का अपडेट, कब तक होगी मैदान पर वापसी
बता दें कि अहमदाबाद में बना यह मैदान दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम में जहां पहली बार कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।माना जा रहा है कि नए बने मोटेरा स्टेडियम की परिस्थितियां चेन्नई से अलग रहने वाली हैं । पिच पर घास होगी जो पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए बेहद जरूरी है । मिली जानकारी की माने तो अहमदाबाद के इस मैदान पर दो तरह की पिच है ।रेड सॉइल और क्ले वाली पिच।
क्या बंद हो गए Bhuvneshwar Kumar के लिए टीम इंडिया के दरवाजे
गुलाबी गेंद को घास की जरूरत होती है और पिचें अभी फ्रेंश हैं ।हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिचें अच्छा खेलीं।हालांकि वह वाइट बॉल टूर्नामेंट था । भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैदान पर डे नाइट टेस्ट मैच होने वाला है और इसलिए ओस की भूमिका अहम रहने वाली है ।
IPL 2021 में दर्शकों की होगी एंट्री? बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया ये जवाब
दरअसल जब ओस बहुत ज्यादा होती है तो गेंद गीली होकर भारी हो जाती है और यह स्विंग होना बंद हो जाती है ना तो परंपरागत स्विंग होती है और ना ही रिवर्स। माना जा रहा है कि मोटेरा स्टेडियम में गेंदबाजों के सामने गेंद को स्विंग कराने की चुनौती भी होगी। देखने वाली बात रहती है कि इस मैदान की पिच कैसी रिएक्ट करती है।


