Samachar Nama
×

IND vs ENG राजकोट टेस्ट में डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, प्लेइंग इलेवन को लेकर जानकारी आई सामने 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलने के लिए तैयार है।इस खिलाड़ी को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलने की उम्मीद है। केएल राहुल भी सीरीज के तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय घरेलू क्रिकेट स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।

IND vs ENG गलत वीजा की वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ी की बड़ी मुश्किलें, राजकोट एयरपोर्ट पर दो घंटे करना पड़ा इंतेजार
 

https://samacharnama.com/

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि करते हुए बताया है कि सरफराज खान डेब्यू करेंगे, क्योंकि केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।सरफराज खान का घरेलू करियर अभी तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 45 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।इस दौरान 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन बनाए हैं।

Team India के इस खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान , कभी कहा जाता था 'अगला धोनी'
 

https://samacharnama.com/

इन मैचों में सरफराज खान ने 11 अर्धशतकीय पारी और 14 शतकीय पारियां खेली हैं। वह 37 लिस्ट ए मैच भी खेल चुके हैं।इन मैचों में उन्होंने 34.94 की औसत से 629 रन बनाए हैं। वहीं 96 टी 20 मैचों में उन्होंने 22.41 की औसत से 1188 रन बनाए हैं।

IND vs ENG अश्विन टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब, एक विकेट लेते ही कर देंगे बड़ा कारनामा 
 

https://samacharnama.com/

सरफराज खान ने पिछली तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में यादगार प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने 2019/20 सीजन में 154.7 की औसत से 928 रन बनाए थे।इसके बाद 2021/22 सीजन के तहत 122.8 की औसत से 982 रन बनाए थे। सरफराज खान ने इस दौरान 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे। वहीं 2022/23 के सीजन में सरफराज खान ने 92.6 की औसत से 556 रन बनाए थे। सरफराज खान विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।ऐसे में उनका जलवा टीम इंडिया के लिए भी देखने को मिल सकता है। 

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags