Samachar Nama
×

IND VS ENG पांचवें दिन ये खिलाड़ी मचाएगा कहर, टीम इंडिया की झोली में जाएगी जीत 
 

Ravindra Jadeja team india test-1-1

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।भारत  और इंग्लैंड के बीच ओवल में जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन  भारतीय टीम ने दूसरी पारी में   466 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम को   368 रनों का लक्ष्य दिया । इंग्लैंड ने दूसरी  पारी में बिना विकेट गंवाए 77 रन बनाए हैं  और उसे जीत के लिए अब आखिरी दिन  291 रन और बनाने होंगे।

T20 World Cup 2021 के  लिए पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान , जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका 
 

Ravindra Jadeja Virat-1-1

टेस्ट मैच के आखिरी दिन  भारतीय ऑलराउंडर  रविंद्र जडेजा अपनी  गेंदबाजी से कहर ढाह सकते  हैं और इस  बात से  इंग्लैंड टीम भी खौफ में है। इंग्लैंड के स्पिनर मोईन  अली ने    खुद  माना  है कि रविंद्र जडेजा पांचवें दिन खतरनाक साबित होंगे ।  मोईन अली की माने तो      यह सपाट विकेट  है लेकिन  भारत हमेशा मजबूती से लड़ता है  और इंग्लैंड को इससे सावधान रहना होगा।

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ सेलेक्शन, जानिए किन खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर
Ravindra Jadeja TEST-0-1

भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम  राठौड़ का भी मानना है कि   रविंद्र जडेजा अंतिम  अहम  भूमिका निभाएंगे । जडेजा को पहले चार टेस्ट मैच में    अश्विन की जगह लिया गया है ।  विक्रम राठौर ने बात करते हुए कहा कि   अंतिम दिन जडेजा अहम    भूमिका निभाएंगे क्योंकि पांचवें दिन   पिच स्पिनरों की मददगार हो सकती है और वह  अच्छी  गेंदबाजी करते हैं 

IND VS ENG टेस्ट सीरीज के बीच Team India को लगा झटका, मंडराया बड़ा  संकट   

ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना चाहता हूं : Jadeja

जडेजा नियंत्रित होकर गेंदबाजी करते हैं, पिछले 5-6 ओवर में उन्होंने काफी मौके बनाए।  राठौड़ ने आगे कहा कि पांचवें दिन भाग्य ने साथ दिया तो  इन मौकों से विकेट मिल सकते हैं जडेजा इन कारणों  की वजह से महत्वपूर्ण भूमिका  अदा करेंगे। बता दें किचौथेटेस्ट मैच के तहत भी भारतीय टीम  एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरी है।

AUS vs IND: क्या Ravindra Jadeja बॉक्सिंग डे टेस्ट का हिस्सा होंगे या नहीं , बड़ी ख़बर आई सामने

Share this story