Samachar Nama
×

IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धाकड़ बैटर बाहर, तेज गेंदबाज की हुई वापसी
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां, आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा।बीसीसीआई ने आखिरी टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल चोट की वजह से आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।वहीं स्टार और घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। वर्कलोड मैनेज करने के लिए चौथे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था।

IND VS ENG रोहित शर्मा के पास गौतम गंभीर को पछाड़ने का मौका, आखिरी टेस्ट में बनाने होंगे इतने रन
 

https://samacharnama.com/

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने सिर्फ पहला ही मैच खेला और बाकी तीन मैच में वह चोट की वजह से नहीं खेल सके।तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को 90 प्रतिशत फिट बताया गया था, लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं।

ईशान और श्रेयस के बचाव में उतरे Irfan Pathan, हार्दिक पांड्या को लेकर खड़े किए सवाल 
 

https://samacharnama.com/

बीसीसीआई ने केएल राहुल के बारे में जानकारी दी है कि वह लंदन में विशेषज्ञ की राय ले रहे हैं। केएल राहुल पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम निगरानी कर रही है।केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह के अलावा वाशिंगटन सुंदर को लेकर भी बीसीसीआई ने जानकारी दी।

PSL 2024 में Kieron Pollard ने बल्ले से मचाई तबाही, खेली ताबड़तोड़ पारियां 
 

https://samacharnama.com/

उन्होने बताया कि मिस्टर वॉशिंगटन सुंदर को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह 2 मार्च, 2024 से मुंबई के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगे।आखिरी टेस्ट मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव करेंगे। जसप्रीत बुमराह को खिलाने पर किसी और गेंदबाज को बाहर होना पड़ेगा।टीम इंडिया वैसे तो टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर चुकी है और उसने 3-1 की बढ़त ले रखी है।लेकिन वह आखिरी टेस्ट मैच को और जीतना चाहेगी।

https://samacharnama.com/

 

 

5वें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप
 

Share this story

Tags