Samachar Nama
×

IND vs ENG Lord's Test जानिए किसे  मिला मैन ऑफ द मैच पुरस्कार, ये तीन खिलाड़ी थे दावेदार
 

ima1-1-1


जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में  टीम इंडिया ने  151 रनों से  धमाकेदार जीत दर्ज की।  भारतीय टीम के इस जीत में  कई खिलाड़ी चमके। टीम इंडिया के लिए   केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और   मोहम्मद शमी  ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया ।केएल राहुल ने जहां पहली पारी में टीम  के लिए शतक जड़ा, वहीं सिराज ने दोनों पारियों के तहत चार-चार विकेट लेने का काम किया।  

IND VS  ENG लॉर्ड्स में  धमाकेदार जीत के साथ कप्तान Kohli ने इन 3 रिकॉर्ड्स पर किया कब्जा 
 


ima0--1

इसके अलावा  मोहम्मद शमी ने पहली पारी में दो  दूसरी पारी में एक विकेट लिया। यही नहीं दूसरी पारी में भारत के लिए बल्ले से कमाल करते हुए उन्होंने नाबाद 54 रनों की यादगार पारी  खेली।मुकाबले में   शानदार प्रदर्शन करने वाले इन तीनों खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच  का दावेदार माना जा रहा था । लेकिन मैच के बाद मैन ऑफ द मैच का खिताब   केएल राहुल को दिया गया।

IND vs ENG  लॉर्ड्स में बल्ले से  Mohammed Shami का बड़ा कारनामा, सचिन-विराट जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 

ima0--1

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने टॉस  हारकर पहले बल्लेबाजी की। भारत ने     पहली पारी में केएल राहुल की  129 और रोहित शर्मा की  83 रनों की पारी के दम पर   364 रन बनाए। वहीं  इंग्लैंड ने  कप्तान जो रूट  की 180 रनों की पारी के दम पर पहली  पारी में  391 रन बना डाले ।

IND VS ENG इंग्लैंड टीम की बैंड बजाकर लौटे  बुमराह और  शमी का ड्रेसिंग रूम में हुआ  शानदार वेलकम, VIDEO

ima0--1

इसके  बाद भारत ने दूसरी पारी में   209 रनों तक आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद बुमराह और शमी ने मिलकर स्कोर  298 रनों तक पहुंचाया। भारत  ने     8 विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को  272 का लक्ष्य दिया । भारत  के लिए दूसरी पारी   में शमी ने 56 और   बुमराह ने  34 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था जिसे वह हासिल नहीं कर सकी।लॉर्ड्स में  जीत के साथ ही भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0  की बढ़त भी हासिल कर ली है।

ima0--1


 


 

Share this story