IND VS ENG Live धर्मशाला टेस्ट में शुभमन गिल ने बल्ले से मचाया कोहराम, ठोका तूफानी शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के तहत शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। गिल ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा है।
IND VS ENG Live धर्मशाला टेस्ट में जमकर गरजा रोहित शर्मा का बल्ला, ठोका 12 वां टेस्ट शतक

साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं। एक तरह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से रन निकले हैं। बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी को संभालने का काम किया। शुभमन गिल और रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के लिए करके दिखाई।
Mohammed Shami को लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है BJP, जानिए किस सीट से देगी टिकट

गिल से पहले दूसरे दिन ही रोहित शर्मा ने भी अपनी शतक पूरा किया है। बता दें कि इन दोनों ही बल्लेबाजों के शतकों के दम पर टीम इंडिया मुकाबले में काफी मजबूत स्थिति में पहुंचती नजर आई है। ख़बर लिखे जाने तक भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 262 रन के करीब पहुंच गया था।
Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा तेंदुलकर का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, इस खास मामले में बन गए नंबर-1

भारत ने यशस्वी जायसवाल के रूप में ही अपना विकेट गंवाया जो अर्धशतक पारी खेलकर पहले दिन आउट हो गए थे। वैसे तो मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन मेहमान टीम पहले दिन ही कुलदीप यादव और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे 218 रनों पर ढेर हो गई थी।


