Samachar Nama
×

IND vs ENG  लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर नया इतिहास रचने से चूके KL Rahul, देखिए VIDEO में कैसे हुए आउट

KL--1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय  ओपनर  बल्लेबाज  केएल राहुल  लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दूसरे दिन  129 रन बनाकर आउट हुए हैं।   शुक्रवार को राहुल  डबल  सेंचरी लगाते तो  लॉर्ड्स में इतिहास रच सकते थे। राहुल ने  250 गेंदों का सामना करते हुए    अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया । केएल राहुल  तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की गेंद पर   डोम सिब्ली को कैच  देकर आउट हुए।

LIVE IND VS ENG दूसरे दिन का खेल शुरु होते ही टीम इंडिया को लगे तगड़े झटके, गंवाए  दो विकेट
 


KL Rahul

बता दें कि केएल राहुल टेस्ट  मैच के पहले दिन स्टंप तक  127 रन बनाकर नाबाद लौटे  थे। फैंस को उम्मीद थी कि राहुल  लॉर्ड्स में दूसरे दिन  दोहरा शतक जड़ेंगे। हालांकि वह कामयाब नहीं  हो पाए। आपको   बता दें कि   लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर  आज तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने  दोहरा शतक नहीं जड़ा है ।

 Rohit Sharma  को सम्मान देने लिए किया कुछ ऐसा, देखें वायरल VIDEO 
 


KL Rahul  test

ऐसे  में केएल राहुल अगर   73 रन  और बना लेते  हैं वह इस ऐतिहासिक मैदान पर नया इतिहास रच देते । बता दें कि लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बड़ी पारी   भारत  के वीनू मांकड ने खेली थी उन्होंने साल 1952  में इस मैदान पर 184 रन बनाए थे। वहीं   दिलीप वेंगसकर के नाम इस मैदान पर     157 रन की पारी हाई स्कोर   के रूप में हैं जो  उन्होंने 1982 में खेली थी।

IND VS ENG लॉर्ड्स में शतक ठोक इन दस महान बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हुए  KL Rahul  
 


KL Rahul  test

इसके बाद सौरव  गांगुली के नाम आता है जिन्होंने साल  1996 में इस मैदान पर  131 रनों की पारी खेली थी। केएल राहुल  बड़ा कारनामा करने से   भले ही चूक  गए लेकिन उन्होंने  लॉर्ड़स के मैदान पर  पहले दिन ही शतक जड़कर  इतिहास रच दिया था । वह  लॉर्ड्स में   शतक जड़ने वाले  10 वें भारतीय बल्लेबाज बने  थे।

KL Rahul  test


 

Share this story

Tags