Samachar Nama
×

IND vs ENG Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, किया यह बड़ा कारनामा 

Jasprit Bumrah

  स्पोर्टस न्यूज डेस्क !!  जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ  ओवल टेस्ट मैच में घातक  गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया । टीम इंडिया के लिए खेलते हुए जसप्रीत बुमराह ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बुमराह ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे  बड़े -बड़े  गेंदबाज भी अपने नाम नहीं कर पाए हैं।

Breaking IND VS ENG टीम  इंडिया ने ओवल में लहराया विजयी परचम,  इंग्लैंड को 157 रन से दी मात
 

Jasprit Bumrah

बुमराह अब भारत के लिए सबसे तेज 100  टेस्ट  विकेट लेने  वाले गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने यह कारनामा सिर्फ  24 टेस्ट मैचों  में ही करके दिखा  दिया है।  बुमराह  ने 100  विकेट लेने का कारनामा जितनी तेज किया है उतना कोई नहीं कर सका।जसप्रीत बुमराह ने यहां कपिल देव को पीछे छोड़ दिया  है जिन्होंने  25 टेस्ट मैचों में   100 विकेट लिए थे।

LIVE  IND VS ENG  टी ब्रेक तक  इंग्लैंड ने गंवाए    8 विकेट, टीम इंडिया जीत से दो कदम दूर

Jasprit Bumrah

वहीं  इरफान पठान ने   100 विकेट  28 मैचों में  मोहम्मद शमी ने 29 मैचों में, जावागल श्रीनाथ ने   30 और ईशांत  शर्मा ने 33 मैचों में हासिल किए थे। जसप्रीत बुमराह ने यहां सभी दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा है। बता दें कि  बुमराह ने चौथे टेस्ट मैच के तहत जैसी ही ओली पोप को बोल्ड,वैसे ही  अपने 100 विकेट पूरे किए 

IND vs ENG Jason Roy ने की भविष्यवाणी, ये टीम जीतने जा रही है ओवल टेस्ट

bumrah

दिलचस्प बात यह रही है कि बुमराह ने अपना पहला टेस्ट  विकेट  भी बोल्ड करके ही लिया था। बता दें कि टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट मैच में   इंग्लैंड को  157 रनों से  मात देकर  सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ओवल टेस्ट मैच के तहत भारत की जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। जसप्रीत बुमराह भी पूरे मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए  ही नजर  आए।

Jasprit Bumrah Replaced By Umesh InTest Series vs South Africa

Share this story