Samachar Nama
×

IND vs ENG: पहले टेस्ट में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत, जानें किन्हें मिलेगा मौका 
 

T

जयपुर स्पोर्ट्स् डेस्क।।। भारत  और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का  आगाज   चार अगस्त से होने जा रहा है । नॉटिंघम  में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज  में भारतीय टीम   अपने दो स्पिनरों  वाले रणनीति को  बदल सकती है ।

IND vs ENG:नॉटिंघम में खेला जाएगा पहला टेस्ट , ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
 

इस रणनीति के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में  भारतीय टीम उतरी थी लेकिन सफल नहीं हो सकी थी।  वैसे भी मुकाबले से पहले ट्रेंट  ब्रिज की पिच   हरे रंग की दिख रही  थी। मैच से पहले घास काटे जाने की  उम्मीद भी नहीं है। ऐसे  में भारत चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका देगा।

IND vs ENG:अब कौन लेगा चोटिल मयंक अग्रवाल की जगह, टीम इंडिया के पास  ये हैं विकल्प
 

ट्रेंट ब्रिज  की   हरी पिच को देखकर कप्तान विराट कोहली मोहम्मद सिराज को मौका दे सकते हैं ।  सिराज ने  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था।   इसके अलावा मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की जगह भी बनती नजर आ रही है। वहीं आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलना तय है, उन्होंने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया ।

BAN vs AUS 1st T20I: बांग्लादेश  और  ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 , जानिए  कब-कहां देखें LIVE
 

 दूसरी ओर रविंद्र जडेजा  एक बेहतर बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी  नॉटिंघम की पिच पर वह टीम में  फिट नहीं बैठ पा रहे  हैं।बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। तब से भारतीय टीम  आलोचनाओं का सामना कर रही है। भारतीय टीम के सामने अब इंग्लैंड के  खिलाफ टेस्ट सीरीज के तहत  ही खुद को साबित करने का मौका है।

 4  तेज गेंदबाजों के साथ ऐसा हो सकता है भारत का प्लेइंग XI - केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
 

Share this story