Samachar Nama
×

IND vs ENG  कप्तान Virat Kohli ने दिए बड़े संकेत, दूसरे टेस्ट में कैसा होगा प्लेइंग XI
 

TEST-1

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंडके बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त गुरुवार से खेला जाना है।इस मुकाबले से पहले दोनों  टीमें अपने खिलाड़ियों की चोटों से परेशान है।  इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज  जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट  ब्रॉड चोटिल हैं     और दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी चोटिल  हो गए हैं और  वह  भी लॉर्ड्स टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

IND vs ENG माइकल वॉन ने बताया,   कब Virat Kohli शतकों  का सूखा कर सकते हैं खत्म 
 


Nottingham Test 00-1-1

शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने के बाद अहम सवाल है कि भारत  किस  प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगा । कप्तान  विराट कोहली  लॉर्ड्स टेस्ट मैच में  भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तो वे कौन से होंगे। विराट कोहली ने कहा कि   शार्दुल के  विकल्प   पर फैसला करते हुए टीम प्रबंधन  बल्लेबाजी क्षमता को नहीं देखकर बल्कि  ऐसे खिलाड़ी पर ध्यान देगा जो 20 विकेट चटकाने में मदद कर सके ।

IND VS ENG इंग्लैंड टीम पर  14 साल बाद  मंडराया 'महासंकट', टीम इंडिया को होगा फायदा

हमें पता था कि हमारे पास जीत का मौका है : Virat Kohli

बता दें कि शार्दुल ठाकुर मांसपेशियों में  खिंचाव के  चलते दूसरे  टेस्ट से बाहर हो  गए हैं।    विराट कोहली ने कहा, अच्छी चीज यह है कि  जडेजा पहले टेस्ट में रन बना चुका है और वह दूसरे मैच में  अधिक आत्मविश्वास के साथ उतरेगा । हमारी बल्लेबाजी  में पहले ही गहराई है  और निचला  क्रम भी बल्ले से योगदन रहा है।

IND vs ENG लॉर्ड्स टेस्ट से पहले संकट में इंग्लैंड, खतरनाक तेज गेंदबाज हुआ चोटिल 

VIRAT TEST OUT 2

साथ ही उन्होंने कहा कि   हमारे लिए यह परफेक्ट संतुलन हासिल करना है लेकिन अगर शार्दुल  जैसा कोई खिलाड़ी  उपलब्ध नहीं होता है तो निश्चित तौर पर हमें सोचना होगा कि हम 20 विकेट कैसे चटकाएंगे   और किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने का  प्रयास नहीं करना चाहिए जो बल्ले से  कुछ रन बनाए।   विराट कोहली ने माना है कि   अजिंक्य  रहाणे और  चेतेश्वर पुजारा का रन बना पाना चिंता की  बात है।

virat test00---1-1---1

Share this story