Samachar Nama
×

IND vs ENG राजकोट की पिच को लेकर सामने आ गया बड़ा अपडेट, टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। राजकोट में होने वाले इस मैच के तहत पिच की चर्चा चल रही है।राजकोट मैदान की पिच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, उससे स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा खुश हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच के  लिए एक ऐसी पिच दी जा सकती है जिस पर स्पिन गेंदबाजों को स्लो टर्न मिलेगा।

IND vs ENG के लिए तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंच गए कप्तान रोहित शर्मा, सामने आई फोटो
 

https://samacharnama.com/

सूत्रों ने कहा, भारतीय टीम मैनेजमेंट स्लो टर्न वाली पिच पर खेलने को लेकर ज्यादा सहज हैं।भारतीय टीम मैनेजमेंट रैंक टर्नर नहीं चाहती है। बता दें कि राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अभी तक सिर्फ दो टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। साल 2016 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच राजकोट में खेला गया।

IND vs ENG तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हो गई तय, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
 

https://samacharnama.com/

टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।राजकोट में साल 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 272 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली को 139, पृथ्वी शॉ को 134 और रविंद्र जडेजा को नाबाद 100 रन बनाए थे।

IND vs AUS U19 WC Final Highlights ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा खिताबी सपना, भारत को फाइनल में रौंदा
 

https://samacharnama.com/

भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 649 रन बनाकर घोषित कर दी थी। भारत ने इस मैच में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 181 और दूसरी पारी में 196 रन बनाकर घोषित कर दी थी।टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी पर है।ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरा मैच काफी अहम हो गया है। तीसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया क्या कारनामा करती है, यह तो देखने वाली बात रहती है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags