IND vs ENG 5th T20I, Highlights वानखेड़े में भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से रौंदा, सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच के तहत टीम इंडिया ने 150 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया की जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और भारतीय गेंदबाज रहे। मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो गलत साबित हुआ। भारत ने पहले खेलते हुए अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 247 रन बनाने का काम किया।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🏆
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Congratulations to the Suryakumar Yadav-led #TeamIndia on the T20I series win! 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/QvgUH8iClq
अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 250 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 13 छक्के लगाए। वहीं तिलक वर्मा ने 15 गेंदों में 24 और शिवम दुबे ने 13 गेंदों में 30 रन बनाए। अक्षर पटेल 11 गेंदों में 15 और संज सैमसन 7 गेंदों में 16 रन बना सके। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट बायडन कार्से ने झटके। वहीं मार्क वुड ने दो विकेट लिए।
इसके अलावा जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनर फिल सॉल्ट ने अर्धशतकीय पार तो खेली, लेकिन पूरी टीम 10.3 ओवर में 97 रनों पर ही सिमट गई। फिल सॉल्ट ने 23 गेंदों में 239.13 की स्ट्राइक रेट से 55 रन ठोके।
इस दौरान 7 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं इसके अलावा इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। भारत की ओर से गेंदबाजों ने भी घातक प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने 2.3 ओवर में 25 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। रवि बिश्नोई ने 1 विकेट लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज में दमदार प्रदर्शन के लिए वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।