IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स की आइकॉनिक घंटी बजाकर Sachin Tendulkar ने की मुकाबले की शुरुआत, वायरल वीडियो में देखें गर्व का वो पल
लंदन: क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स स्टेडियम में आज एक बेहद खास और ऐतिहासिक पल देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने तीसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच से पहले लॉर्ड्स की प्रसिद्ध घंटी बजाई और मुकाबले की औपचारिक शुरुआत की।
सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी बनी खास
10 जुलाई (गुरुवार) को, जब सचिन तेंदुलकर ने लॉर्ड्स पवेलियन की बालकनी से घंटी बजाई, तो स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। साल 2007 में शुरू हुई यह परंपरा केवल उन महान खिलाड़ियों को दी जाती है, जिन्होंने क्रिकेट में अमूल्य योगदान दिया हो। इस सूची में अब तक सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज शामिल हो चुके हैं, और अब सचिन तेंदुलकर भी उस गौरवमयी विरासत का हिस्सा बन गए हैं।
Emperor Rings Bell at the Home of Cricket 💙💙💙#INDvsENG #ENGvsIND #Sachin #LordsTest @sachin_rt @HomeOfCricket pic.twitter.com/jr0XloPld2
— Sai (@sai_whispers) July 10, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सचिन के घंटी बजाने का वीडियो गुरुवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर फैन्स और ब्रॉडकास्टर्स द्वारा साझा किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लाखों फैन्स इस ऐतिहासिक क्षण को देखकर भावुक हो गए हैं और इसे "क्रिकेट के लिए गौरवशाली दिन" बता रहे हैं।
Sachin Tendulkar Tendulkar rang the 🔔 at THE LORD'S #ENGvIND #SachinTendulkarpic.twitter.com/AFS2TpqeVk
— AT10 (@Loyalsachfan10) July 10, 2025
इंग्लैंड की पहले बल्लेबाज़ी
लॉर्ड्स टेस्ट के टॉस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं और यह मुकाबला निर्णायक मोड़ साबित हो सकता है।
भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI में बदलाव
भारत ने अपने प्लेइंग XI में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। बुमराह ने पिछला टेस्ट मैच वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते मिस किया था। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है: चार साल बाद जॉफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने जॉश टंग की जगह टीम में जगह बनाई है।
खिलाड़ियों पर प्रदर्शन का दबाव
इंग्लैंड के खिलाड़ी शोएब बशीर, ज़ैक क्रॉली और ब्रायडन कार्से अभी तक सीरीज में खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं, लेकिन उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में एक और मौका दिया गया है।
भारत का लॉर्ड्स टेस्ट में इतिहास
पिछले 93 वर्षों में भारत ने लॉर्ड्स में कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन अब तक सिर्फ तीन बार ही जीत हासिल की है:
-
1986
-
2014
-
2021 (कोहली की कप्तानी में 151 रन से जीत)
अब देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में यह युवा भारतीय टीम लॉर्ड्स में एक और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाती है या नहीं।
प्लेइंग XI
भारत:
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:
ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्से, जॉफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का यह तीसरा मुकाबला केवल खेल नहीं, बल्कि इतिहास, परंपरा और गौरव की झलक है। सचिन तेंदुलकर का घंटी बजाना न केवल इस मैच का, बल्कि लॉर्ड्स की परंपरा का भी सुनहरा अध्याय बन चुका है।

